Yana Caves: अद्भूत सौन्‍दर्य से घिरा है याना की गुफाएं, जहां स्वयंभू शिवलिंग का है वास

Yana Caves: Surrounded by amazing beauty, the caves of Yana, where the self-manifested Shivling resides

Yana Caves: रहस्‍यमय, आकर्षक और खूबसूरत पर्यटक स्थलों के मामले में भारत का कोई तोड़ नहीं है, यह बात यहां मौजूद जगह खुद सिद्ध करती है। यहां के हर राज्य के कोने में कोई ना कोई प्रसिद्ध और खूबसूरत जगह मौजूद है, जो पर्यटकों के बीच बड़ी प्रसिद्ध है। कर्नाटक भारत का एक खूबसूरत राज्य है जहां पर्यटन के लिहाज से एक नहीं बल्कि कई डेस्टिनेशन है। आज हम आपको यहां की एक बहुत ही प्रसिद्ध और खूबसूरत जगह के बारे में बताते हैं।

कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ क्षेत्र में पश्चिमी घाट की खूबसूरत पर्वत श्रृंखला में मौजूद कुछ अद्भुत और अचरज से भरी रॉक संरचनाओं के बारे में बताते हैं। कुमटा के जंगलों के बीच याना गुफाओं की ये अद्भुत संरचना मौजूद है, जो किसी को भी हैरान कर सकती है।

याना गुफाओं में देखने लायक जगह(Yana Caves)

source “social media”

याना की ये मनोरम गुफाएं हरियाली की गोद में जंगल के बीचोंबीच मौजूद है। इन गुफाओं तक पहुंचने के रास्ते में मनमोहक सा जंगल है। यहां 700 मीटर से ज्यादा हिस्से में फॉरेस्ट ट्रेकिंग के बाद 3 किलोमीटर के दायरे में लाइमस्टोन चट्टाने मौजूद है। ये जगह ट्रैकिंग, जंगल सफारी, झरने, अद्भुत प्राकृतिक संरचना और अपने स्वयंभू शिवलिंग के लिए पहचानी जाती है। ये जगह भारत का दूसरा और कर्नाटक का पहला सबसे स्वच्छ गांव है।

यहां है स्वयंभू शिवलिंग

source “social media”

इस पहाड़ी गुफा में भगवान शिव का एक स्वयंभू शिवलिंग मौजूद है। इस शिवलिंग का अभिषेक नेचुरल तरीके से होता है, जो हैरान करने वाला है। स्थानीय लोगों के बीच ये शिवलिंग गंगोद्धव महादेव के नाम से प्रसिद्ध है। यहां पर देवी दुर्गा की चंडिका अवतार की कांस्य की मूर्ति भी है।

ये है टूरिस्ट अट्रैक्शन

source “social media”

याना गुफा से 10 किमी की दूरी पर विभूति वॉटरफॉल मौजूद है। 30 फीट की ऊंचाई से ये झरना 3 से 4 स्टेप में बहता है। यहां पर स्विमिंग का आनंद लिया जा सकता है। प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफर्स के लिए ये जगह बिल्कुल बेस्ट है।

कैसे पहुंचे याना रॉक्स

source “social media”

इस शानदार जगह पर पहुंचने के लिए बेंगलुरु, पणजी, मुंबई, मंगलोर, हुबली से सड़क मार्ग के जरिए जाया जा सकता है। अगर आप रेल मार्ग के जरिए यहां जाना चाहते हैं तो सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन हुबली है। यहां से याना रॉक्स की दूरी 141 किलोमीटर है। सबसे नजदीकी एयरपोर्ट भी हुबली ही है, जिसकी दूरी 174 किमी है।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button