Train Accident News : ट्रेन से गिरे तीरंदाजी कोच, दोनों पैर कटे, हालत गंभीर

Train Accident News: Archery coach fell from the train, both legs cut, condition critical

 

Train Accident News
source “social media”

Train Accident News : (नर्मदापुरम)। शिक्षा विभाग की 67 वी राज्य स्तरीय सॉफ्ट वॉल और तीरंदाजी प्रतियोगिता में शामिल होने खरगोन से टीम के साथ आ रहे कोच के ट्रेन से दुर्घटनाग्रस्त होने पर दोनों पैर कट गये। जानकारी के अनुसार कोच शेख मुर्सलीन पिता गुलाम हुसैन 48 वर्ष को ट्रेन से उतरने के दौरान किसी लड़की ने कहा कि उसका बैग ट्रेन में ही छूट गया। शेख मुर्सलीन बैग लेने ट्रेन में चढ़े तो लौटे नहीं। जब अन्य कोच और खिलाडिय़ों ने मोबाइल पर संपर्क किया तो आरपीएफ जवान ने मोबाइल रिसीव करके जानकारी दी। सूचना मिलने पर रात में ही विभागीय अधिकारी अस्पताल पहुंच गये थे।

टीम ओवर नाईट एक्सप्रेस से पहुंची थी। बच्ची का बैग लेने शेख मुर्सलीन ट्रेन में चढ़े तो इस बीच ट्रेन आगे बढ़ गई, और वे उतर नहीं सके। माना जा रहा है कि करीब आधा किलोमीटर दूर उन्होंने उतरने का प्रयास किया होगा और इस बीच वे ट्रेन की चपेट में आ गये होंगे। दूसरी ट्रेन स्टेशन पर पहुंची तो उसके पायलट ने अधिकारियों को एक व्यक्ति के ट्रेक पर पड़े होने की सूचना दी। पॉयलट की सूचना सूचना पर आरपीएफ ने शेख मुर्सलीन को नर्मदा अस्पताल में भर्ती करवाया है। जहां उनकी हालत नाजुक है, उनको वेंटीलेटर पर रखा है।

यह भी पढ़े: Narmadapuram Samachar : देश के पहले दिव्‍यांग पार्क का प्रशासन कराएगा कायाकल्प, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

अत्यधिक खून बह जाने से उनको बी पॉजिटिव खून की आवश्यकता है। बता दें कि आज से नर्मदापुरम में 67 वीं राज्यस्तरीय सॉफ्टबॉल और तीरंदाजी चैंपियनशिप शुरू हो रही है। विभाग ने दोनों प्रतियोगिताओं को बिना किसी समारोह के प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। प्रतियोगिता में प्रदेश के अलग-अलग संभागों से टीमें आई हैं।

यह भी पढ़े: Narmadapuram News : स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गांधी जयंती पर पत्रकार संघ और कलेक्टर स्टाफ द्वारा दिया गया श्रमदान

यह भी पढ़े: Narmadapuram News : नर्मदापुरम में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 7 साल के बालक की मौत 5 साल के बच्चे को बचाया गया

Related Articles

Back to top button