Itarsi Crime News: गांजा तस्करी के मामले में इटारसी पुलिसे को बड़ी सफलता, 4 लाख 66 हजार 950 रुपये का गांंजा किया जब्‍त

tarsi Crime News: Itarsi Police got big success in the case of ganja smuggling, seized ganja worth Rs 4 lakh 66 thousand 950.

Itarsi Crime News
source “social media”

Itarsi Crime News: इटारसी पुलिस ने बारह बंगला क्षेत्र से गांजा तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के तीन आरोपियों से 31 किलो 130 ग्राम गांजा जब्त किया है। जिसका बाजार मूल्य 4 लाख 66 हजार 950 रुपए बताया जा रहा है।

एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया की थाना इटारसी में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि इटारसी का एक बदमाश अपनी मां और उड़ीसा के गांजा तस्कर के साथ तीनों एक – एक बड़े बेग मे अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर उड़ीसा से आए है। गांजे को खपाने की फिराक मे 12 बंगला से न्यू यार्ड जाने वाले रास्ते पर एफसीआई कंपाउंड की दीवार से लगे शिव मंदिर के चबूतरे के पास इटारसी में खड़े है।

उक्त सूचना पर थाना इटारसी पुलिस ने अविलंब कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर इटारसी के एक बदमाश, उसकी मां और उड़ीसा के एक गांजा तस्कर के कब्जे से 31 किलो 130 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।

Itarsi Crime News
source “social media”

कार्रवाई में निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, उनि महेन्द्र सिंह उईके, राधेश्याम पवार, श्रद्धा राजपूत, सउनि संजय रघुवंशी, अनिल ठाकुर, प्रधान आरक्षक हेंमत तिवारी, अशोक चौहान, भागवेन्द्र सिंह, आरक्षक हरीश डिगरसे, आकाश, तुलसी, गजेन्द्र, आनंद, संगीत, गुलशन, जितेन्द्र नखरे,पूनम चौधरी, नर्मदापुरम से प्रधान आरक्षक मुकेश ठाकुर, आरक्षक अभिषेक नरवरिया, संदीप यदुवंशी की भूमिका सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button