Sweet Suji Pitha Recipe: घर पर बनाएं रसगुल्ले की तरह नरम और स्वादिष्ट सूजी पीठा तो आज ही करें ट्राई

Sweet Suji Pitha Recipe, 5 minute indian sweet recipes, 10 minute indian sweet recipes, easy sweets recipes, indian sweets recipes, easy sweet recipes indian, top 10 easy sweet recipes, best sweet recipes, Sweet recipes desserts, Sweet suji pitha with jaggery, Sweet suji pitha recipe, Sweet suji pitha ingredients, suji kakara pitha recipe, kakara pitha in hindi, atta kakara pitha, kakara pitha fruit, odisha kakara pitha

Sweet Suji Pitha Recipe: आजकल हर चीज में मिलावाट देखने को मिलती है खासतौर से मार्केट में मिलने वाली खाने-पीने की चीजों में जमकर मिलावट होने लगी है। इसका सबसे ज्यादा असर हमारी सेहत पर पड़ता है। ऐसे में स्वस्थ रहने के लिए कोशिश करें कि घर पर बना खाना ही खाएं। अगर आपको कुछ मीठा खाने का मन हो तो आप सूजी के रसगुल्ले बना सकते हैं। इन्हें सूजी पाई या सूजी पीठा भी कहते हैं। सूजी के ये रसगुल्ले खाने में बहुत स्वादिष्ट लगते हैं। सूजी पीठा इतना स्वादिष्ट होता है कि इसके सामने छैना के रसगुल्ले भी फेल हैं। आज हम आपको सूजी से स्पजी नर्म रसगुल्ले बनाना बता रहे हैं। जानते हैं रेसिपी।

Ingredients(Sweet Suji Pitha Recipe)

Sooji Peetha

  • दूध 1/2 लीटर
  • सूजी 1/4 कप (50 ग्राम)
  • चीनी – 1.25 कप (300 ग्राम)
  • मावा – 1/4 कप (60 ग्राम)
  • चीनी पाउडर – 1 बड़ा चम्मच (25 ग्राम)
  • बादाम के टुकड़े – 1 बड़ा चम्मच
  • इलायची – 4
  • घी – 2 बड़े चम्मच
  • पिस्ता – 1 बड़ा चम्मच
  • केसर के धागे – 10 से 12

Related Articles

Back to top button