Swachhagrahi CFT Union: पंचायत स्तर पर कार्यरत स्वच्छाग्राहियों की अनदेखी कर रही सरकार
Swachhagrahi CFT Union: The government is ignoring the Swachhagrahis working at the Panchayat level
स्वच्छाग्राही सीएफटी संघ की बैठक में जिले के स्वच्छाग्राही, 7 सूत्रीय मांगों पर किया मंथन
Swachhagrahi CFT Union: (बैतूल)। स्वच्छाग्राही सीएफटी संघ की बैठक शनिवार 29 जुलाई को बडोरा में आयोजित की गई। बैठक में बैतूल के समस्त ब्लॉक अध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्य शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि सामान्य कार्य निश्चित वेतनमान को लेकर भोपाल में नीलम पार्क में होने वाली बैठक में जिले के समस्त स्वच्छग्राही एवं जिला कार्यकारिणी और ब्लाक कार्यकारिणी के सदस्य और पदाधिकारी उपस्थित होंगे।
बैठक में स्वच्छाग्राही सीएफटी संघ के जिला अध्यक्ष प्रहलाद राठौर, जिला उपाध्यक्ष बीरबल रावत, जिला सचिव दुर्गेश यादव, संगठन संरक्षक सुश्री सपना एवं संगठन महामंत्री देवीदास और समस्त ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष, सचिव उपस्थित रहे।स्वच्छाग्राहियों प्रेरकों ने कहा की पंचायत स्तर पर कार्यरत हैं। दिन-रात मेहनत करके ग्राम पंचायतों को खुले मे शौच मुक्त किया है इस के बाद भी नवीन कार्य योजना में स्वच्छ भारत मिशन पचायत व ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा स्वच्छाग्राहियों को नजरअंदाज किया जा रहा है। विभाग के अधिकारी स्वच्छाग्राही के हिस्से का कार्य अन्य संगठनों को दे रहे हैं।
स्वच्छाग्राहियों ने कोविड -19 जैसी घातक महामारी से बचाव के लिए प्रत्येक पंचायत में जागरुकता, पंचायत टीम के साथ घर-घर स्वास्थय सर्वे व अप्रवासी श्रमिकों का होम क्वरानटाईन कराकर जनजागरण भी किया है।बावजूद इसके विभाग के द्वारा स्वच्छाग्राहियों प्रेरकों को प्राथमिकता नहीं दी जा रही है। स्वच्छाग्राहियों प्रेरकों ने सात सूत्रीय मांगो में स्वच्छाग्राहियों को नियमित कार्य व निश्चित मानदेय दिए जाने, पंचायत में स्वच्छाग्राही के बैठने की व्यवस्था करने, पहचान पत्र उपलब्ध कराने, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर 2019 का मानदेय प्रदान करने, आगामी प्रदेश की किसी भी भर्ती में प्राथमिकता दिए जाने की मांग की है।