Super Blue Moon 2023 : कल आसमान में दिखेगा अद्भूत नजारा, चांद होगा सबसे चमकीला और बड़ा, चंद्रयान-3 भी बनेगा गवाह जानें क्या हैं ब्लू मून

Super Blue Moon 2023, super blue moon 2023 in india, super blue moon 2023 meaning, super blue moon 2023 time, what is a blue moon, when was the last blue moon, why is it called a blue moon, super blue moon 2023 nz, how rare is a super blue moon

Super Blue Moon 2023

Super Blue Moon 2023 : चंद्रयान-3 का प्रज्ञान रोवर इनदिनों चांद की सतह पर घूम रहा है और इसरो को डेटा भेज रहा है। इसी बीच आपके लिए चंद्रमा से जुड़ी एक और खबर आई है। जो चांद का दीदार करने वालों के लिए बेहद जरूरी है। कल यानी 30 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन आसमान में अद्भुत नजारा दिखने वाला है। सालों बाद बुधवार को चांद ना सिर्फ चमकीला और बड़ा दिखाई देगा बल्कि सुपर ब्लू मून होगा, हालांकि यह नीला ना होकर सफेद ही होगा।

इस दिन चांद का साइज रोज की तुलना में 7 प्रतिशत बड़ा और 16 प्रतिशत ज्यादा चमकीला दिखाई देगा। ऐसा नजारा दोबारा देखने के लिए आपको कई सालों का इंतजार करना पड़ेगा। इसलिए इसे अपनी आंखों में जरूर कैद करें। (Super Blue Moon 2023) ब्लू सुपरमून हर 2 या 3 साल के बाद ही देखने को मिलता है। अब ऐसी घटना साल 2026 में देखने को मिल सकती है।

जानिए क्या होता है मंथनी ब्लू मून(Super Blue Moon 2023)

source “social media”

नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि हमारे से लगभग 3 लाख 57 हजार 181 किमी दूर रहकर चांद आज अपनी पृथ्‍वी की परिक्रमा करते हुये निकट बिंदु पर होगा इस कारण वह माइक्रोमून की तुलना में लगभग 14 प्रतिशत बड़ा और 30 प्रतिशत अधिक चमकदार दिखेगा । दो पूर्णिमा के बीच 29.5 दिन का अंतर होता है और अगर पहली पूर्णिमा महीने की 1 या 2 तारीख को आती है तो दूसरी पूर्णिमा भी उस ही माह आ जाती है । एक ही अंग्रेजी कैलेंडर माह में दो पूर्णिमा आने पर दूसरी पूर्णिमा के चंद्रमा को मंथली ब्‍लूमून नाम दिया गया है । 1 अगस्‍त को पूर्णिमा के बाद आज 30 अगस्‍त को दूसरी पूर्णिमा है।

जानिए क्या होता है सीजनल ब्लूमून(Super Blue Moon 2023)

सारिका घारू ने बताया कि ब्‍लूमून का दूसरा प्रकार सीजनल ब्लूमून होता है, अगर 3 महीने के किसी खगोलीय सीजन में 4 पूर्णिमा आती है तो तीसरी पूर्णिमा का चांद सीजनल ब्लूमून कहलाता है । सीजनल ब्‍लूमून कम बार आता है । एक अनुसंधान के अनुसार 1100 सालों में 408 सीजनल ब्‍लूमून तथा 456 मंथली ब्लूमून की घटना की गणना की गई है ।अगला ब्लूमून 2024 में 19 अगस्‍त को होगा और यह सीजनल ब्‍लूमून होगा । यह सुपरब्‍लूमून नीला नहीं दिखेगा बल्कि पूर्णिमा कें चांद की तरह ही चमक रहा होगा । दुर्लभ वस्‍तुओं या घटनाओं के नाम के आगे ब्‍लू लगा दिया जाता है । अत: मान्‍यता के अनुसार कुछ लोगों ने इसे ब्‍लूमून नाम दिया है ।

सुपर ब्लू मून से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिन्दु

source “social media”
  • इस साल का तीसरा सबसे बड़ा चांद होगा।
  • ब्लू सुपरमून हर 2 या 3 साल के बाद ही देखने को मिलता है।
  • 30 अगस्त को चंद्रमा 3,57,344 किमी और भी करीब होगा।ए
  • क साल में 12 की जगह जब 13 पूर्णिमा आए तो 13वीं पूर्णिमा पर नजर आनेवाले चांद को ब्लूमून कहा जाता है
  • जब एक महीने में दो फूल मुन निकलते हैं तो दूसरी वाला फुल मुन ब्लू मून माना जाता है।
  • 31 मई, 2026 को दिखेगा ब्लू मून
  • 31 दिसंबर, 2028 को दिखेगा ब्लू मून

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button