Sohagpur News: सरदार वार्ड में जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत
Sohagpur News: Woman dies after consuming poisonous substance in Sardar Ward

Sohagpur News: शहर के सरदार वार्ड में जहरीला पदार्थ खाने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। एसडीओपी मदनमोहन समर ने बताया सरदार वार्ड निवासी ज्योति (42) पति मनीष मालवीय ने सोमवार को कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे महिला की मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है।