Sohagpur News: पांच साल की बच्‍ची ने निगला सिक्‍का, bronchoscopy पद्धति से निकाला गया

Sohagpur News: Five year old girl swallowed coin, extracted through bronchoscopy method

Sohagpur News: बेबी राधिका मालवीय उम्र 5 वर्ष निवासी रेवा बनखेड़ी सोहागपुर ने सिक्का निगल लिया था उसे काफी तकलीफ हो रही थी सिक्का निकलने में लगभग डेढ़ से 2 घंटे की सर्जरी की गई सिक का सिक्का ब्रोन्चो स्कोपी पद्धति bronchoscopy से निकाला गया जिसमें प्रमुख रूप से डॉक्टर विजय शर्मा एमडी डॉक्टर प्रणय चौबेजनरल सर्जन डॉक्टर धीरज पाठक आर्थो निश्चेतना विशेषज्ञ डॉक्टर अनूप सक्सेना डाक्टर प्रखर दुबे जी तौसीफ खान पीटर एवं योगेश राजेश मोहन की प्रमुख भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button