Sivanimalwa Samachar: बैंड बाजे के साथ निकाली गाय की अंतिम यात्रा, कई लोग हुए शामिल

Sivanimalwa Samachar: Cow's last journey taken out with band instruments, many people participated

Sivanimalwa Samachar

Sivanimalwa Samachar: सिवनीमालवा बानापुरा ओवरब्रिज पर देर रात एक अज्ञात वाहन ने गोवंश को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गोवंश गर्भवती थी। इस घटना से गोसेवकों व हिन्दू समाज में रोष है। गोसेवकों सहित सर्व हिन्दू समाज ने नगरपालिका के ट्रैक्टर से गोवंश की बैंडबाजे के साथ ओवरब्रिज से तहसील कार्यालय तक अंतिम यात्रा निकाली। यहां गोसेवकों ने तहसील गेट के सामने बैठकर एसडीएम और सीएमओ मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसके बाद नायब तहसीलदार नितिन राय, दीप्ति चौधरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी शालिनी भलावी मौके पर पहुंची और गो सेवकों की बात सुनी। थाना प्रभारी उषा मरावी द्वारा समझाइश देने के बाद यात्रा को आगे बढ़ाया गया। वहीं सीएमओ शालिनी भलावी ने बताया कि कहारिया में गोशाला के लिए जमीन नगर पालिका को आवंटित करने का बोला है।

अभी उस जमीन पर पंचायत ने आपत्ति लगाई है। इसलिए आवंटन रुका है। पंचायत से बात करके जमीन आवंटित कर दी जाएगी। इसके बाद गोशाला निर्माण होगा। गोसेवक सूरज मिश्रा और लोकेंद्र ठाकुर ने बताया कि गाय के शव की यात्रा निकालकर प्रशासन को जगाने का काम किया गया है। क्योंकि रोजाना एक गोवंश की हादसे में मौत हो रही है। ये सर्व हिंदू समाज के लिए शर्मसार करने वाली बात है। नगर पालिका द्वारा जल्द से जल्द गो शाला बनवाने का आश्वासन दिया गया है।

अगर अभी भी प्रशासन इस मुद्दे पर मौन रहता है तो जल्द बड़ा आंदोलन किया जाएगा। सूरज मिश्रा, लोकेंद्र ठाकुर, नरेंद्र रघुवंशी, सुनील यादव, अवि मिश्र, संजय सिंह मोना, कनहिया बाथाव, सावन कुशवाहा, अनुज अग्रवाल, विक्की सराठे, अभी लोवंशी, प्रद्युमन तिवारी, अमित ठाकुर, देव उरिया, प्रियांशु काजवे, शिवा तिवारी आदि मौजूद थे।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button