Sivani Crime News : जंगल में मिला युवक का शव, परिजनों ने किया चक्काजाम
Sivani Crime News: Dead body of a young man found in the forest: the family members
Sivani Crime News : सिवनी मालवा तहसील से 13 जून से घर से लापता युवक का शव मंगलवार रात केवलाझिर की पहाड़ी पर गर्दन बाबा के पास के जंगल में मिला था। पुलिस के द्वारा मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया था। जहां एफएसएल अधिकारी ने शव का परीक्षण किया गया। बुधवार सुबह मृतक विनोद तिवारी का पीएम तीन डॉक्टरों की पैनल के द्वारा किया गया।
करीब 1 घंटे चले पीएम के बाद पीएम करने वाले डॉक्टर ऋषि साहू एवं डॉ कांति बाथम के द्वारा बताया गया कि मृतक के शरीर पर घाव के निशान पाए गए हैं। पैर पर घाव के निशान एवं गले पर भी धारदार हथियार से वार किए जाने का निशान मिला है। इसे देखकर कहा जा सकता है कि आत्महत्या नहीं संभावित हत्या का मामला है। पीएम के दौरान बड़ी संख्या में लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच गए थे
हरदा-नर्मदापुरम मार्ग पर प्रदर्शन
पीएम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया था। परिजनों के द्वारा मृतक के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जाने के दौरान ही गांधी चौक पर हरदा-नर्मदापुरम मुख्य मार्ग पर शव को रख दिया एवं परिजन पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए हत्या की एफआईआर दर्ज करने की मांग पर अड़ गए। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे एवं वरिष्ठ अधिकारीयों से चर्चा कर तुरंत पीएम रिपोर्ट बनवा कर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया गया साथ ही परिजनों को भी सड़क से शव हटा अंतिम संस्कार करने की समझाईस दी गई।
एएसपी अवधेश प्रताप सिंह ने बताया की पूरे मामले की जानकारी एसपी के संज्ञान में है, उनके द्वारा टीम गठित कर पूरे मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। पीएम की शॉर्ट रिपोर्ट आने के बाद पुलिस भी जांच में जुट गई है। कुछ लोगों के नाम परिजनों के द्वारा पुलिस को बताए गए थे। जिन पर परिजनों को शक था उन्हें भी पुलिस के द्वारा पूछताछ के लिए थाने लाया गया है।