Sherni Ka Video: सड़क पर मस्ती करने लगे शावक तो शेरनी ने किया ये काम, मन मोह लेगा ये वीडियो

Sherni Ka Video, baby Lion, Baby Lion viral Video, Lion, Lion Viral Video, Lioness, Lioness Viral Video, Trending Video, Viral Video, trending video, baby lion, baby lion viral video, baby lion, viral video, lion viral video, lioness, lioness viral video

Sherni Ka Video

Sherni Ka Video: बच्‍चे चाहे इंसान के हो या जानवरों छोटे बच्चे अक्सर अपनी शरारतों से अपने माता-पिता को परेशान कर देते हैं। खासकर, पब्लिक प्लेस पर बच्चों का कुछ ज्यादा ही ख्याल रखना पडता है, क्योंकि वो कभी हाथ छुड़ाकर यहां-वहां भागने लगते हैं। ऐसा सिर्फ इंसानों के बच्चों के साथ ही नहीं, बल्कि जानवरों के बच्चों के साथ भी होता है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक मनमोहक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सड़क पार करते समय दो नन्हे शेर बीच रास्ते पर मस्ती करने लगते हैं। नन्हे शेर यहां-वहां भागने लगते हैं, जिसके चलते अपने बच्चे को किनारे ले जाने के लिए मां शेरनी को काफी मशक्कत करनी पड़ती है।

Sherni Ka Videoयहां देखें वीडियो…

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button