Seoni Malwa Samachar: सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण सफाई व्यवस्था चौपट, सिवनी मालवा में लगा गंदगी और कचरे का अंबार

Seoni Malwa Samachar: Due to strike of sanitation workers, cleanliness system disrupted, pile of dirt and garbage in Seoni Malwa

source “social media”

Seoni Malwa Samachar: नगर में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के कारण शहर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है। पूरे नगर में गंदगी और कचरे का अंबार लगा हुआ है। जगह-जगह कचरे के ढेर लग गए हैं।

सिवनी मालवा नगर की मुख्य सड़कों पर कचरा फैला हुआ है। वहीं नगर के सबसे मुख्य स्थान जय स्तंभ चौक,नगर पालिका भवन के सामने, गांधी चौक, बस स्टैंड पर भी कचरे के ढेर लगे हुए है। सब्जी मंडी के अंदर भी सफाई नहीं होने से गंदगी का आलम है। आने वाले दिनों में सफाई कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त नहीं हुई तो पूरा शहर गंदगी और कचरे की चपेट में आ जाएगा। सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम के पास दूसरी कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है।

बता दें कि नगर पालिका के सफाई कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर 24 सितंबर से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। जिन मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी हड़ताल कर रहे हैं कि उसमें नगर निगम, नगर परिषदों में सफाई कार्य में ठेका प्रथा को पूरी तरह से समाप्त कर स्थायी भर्ती करने, सफाई कर्मचारियों को सेवाकाल में रहते हुए मेडिकल के आधार पर सेवा निवृत्ति लेकर उनके परिवार के किसी एक सदस्य को सफाईदार या योग्यता अनुसार नियुक्ति दिए जाने, नगर निगम, नगर परिषदों में सफाई कामगार के पद से रोस्टर प्रणाली को मुक्त कर नियम में शिथिलिता किए जाने, सफाईदार वर्ग के कर्मचारी जो अन्य पदों पर कार्यरत है।

उन्हें पद के नाम साथ सामान पद, सामान वेतन का लाभ दिए जाने, सफाई कर्मचारियों कि सेवा में रहते हुए आकस्मिक मृत्यु होने पर परिवार के किसी एक सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने, दैनिक वेतन भोगी, संविदा और अंशकालीन सफाई कामगारों को नियमित किए जाने, आदर्श कार्मिक संरचना लागू किए जाने सहित अन्य मांगे शामिल है।

Related Articles

Back to top button