Seoni Malwa News: ग्रामीणों ने रोकी शराब से भरा वाहन, सूचना मिलने पर पुलिस ने जब्त की 776 क्वार्टर देसी शराब

Seoni Malwa News: Villagers stopped a vehicle full of liquor, after receiving information, police seized 776 quarters of country liquor.

Seoni Malwa News: ग्रामीणों ने रोकी शराब से भरा वाहन, सूचना मिलने पर पुलिस ने जब्त की 776 क्वार्टर देसी शराब
source “social media”

Seoni Malwa News: सिवनी मालवा तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम खल में बीती रात एक शराब से भरे वाहन को ग्रामीणों ने रोक लिया। ग्रामीणों की भीड़ देख वाहन चालक मौके पर ही बोलेरो वाहन को छोड़ भाग खड़े हुए।

वाहन में शराब की पेटियां रखी हुई थी। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने सिवनी मालवा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस शराब सहित बोलेरो वाहन क्रमांक (एमपी05एसी0688) को जब्त कर सिवनी मालवा थाने लाई।

थाना प्रभारी सज्जन सिंह मुकाती ने बताया कि ग्राम खल से सूचना मिली थी कि एक शराब से भरा बोलेरो वाहन गांव में आया था। ग्रामीणों के रोकने पर वाहन चालक मौके से फरार हो गए तथा वाहन को वही गांव में छोड़ गए। सुचना पर पुलिस वाहन को जब्त कर सिवनी मालवा थाने लाई। जिसमें लगभग 776 क्वार्टर देसी शराब के मिली हैं। जिसे जब्त कर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, वहीं वाहन मालिक का पता लगाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button