Seoni Malwa News: नर्मदापुरम से इंदौर जा रही बस का टायर फटा, बाल-बाल बचे यात्री
Seoni Malwa News: Tire of the bus going from Narmadapuram to Indore burst, passengers narrowly escaped.

Seoni Malwa News: नर्मदापुरम से इंदौर जा रही यादव ट्रेवल्स की यात्री बस का अचानक सिवनी मालवा तहसील के ग्राम धामनिया के पास टायर फट गया टायर फटने से अनियंत्रित बस सड़क से उतर गई। गनीमत है कि इस हादसे में बस में सवार सभी 22 यात्री सुरक्षित हैं।
इनमें से किसी को भी मामूली चोटें भी नहीं आई। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही आसपास आसपास के लोग पहुंचे और यात्रियों को निकाला गया। तथा यात्रियों को एक अन्य बस से इंदौर की और रवाना किया गया। बस में सवार यात्रियों ने बताया की यादव ट्रेवल्स की ये बस नर्मदापुरम, सिवनी मालवा, हरदा होते हुए इंदौर जाने के लिए निकली थी तभी सिवनी मालवा के ग्राम धामनिया के समीप बस का टायर फट गया।
- यह भी पढ़े: Itarsi News: एसडीओपी सहित अन्य पुलिसकर्मियों नेे पौध रोपण किया और पौधों के सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली
टायर फटने से तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई। इस सड़क हादसे में बस में सवार सभी 22 यात्री सुरक्षित हैं।
यात्रियों को दूसरी बस से इंदौर के लिए रवाना किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की टायर फटते ही बस अनियंत्रित हो गई परन्तु ड्राईवर की सूझबूझ से बस सड़क से उतरकर रुक गई। यदि बस सड़क से उतारकर पलट जाती तो बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता था।