Seoni Malwa News: 6 घंटे से लापता 17 साल की नाबालिग लड़की को शिवपुर पुलिस ने ढूंढ निकाला, आरोपी युवक को भी किया गिरफ्तार
Seoni Malwa News: Shivpur police found a 17 year old minor girl who was missing for 6 hours, the accused youth was also arrested.

Seoni Malwa News: शिवपुर पुलिस को 26 सितम्बर दोपहर में सूचना मिली थी की थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम नवलगांव से एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने घर से लापता हो गई है। जिस पर कार्रवाई करते हुए शिवपुर थाने में आईपीसी की धारा 363 के तहत अपहरण का मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू की गई।
अपहरण की घटना के बाद घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी शिवपुर विवेक यादव ने पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरुकरन सिंह को घटना से अवगत कराया। इसके बाद एसपी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम आशुतोष मिश्रा के निर्देशन और एसडीओपी सिवनी मालवा आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में टीम गठित की गयी गई।
- यह भी पढ़े: Seoni Malwa News: मिट्टी को उपजाऊ बनाने और जैविक खाद को बढ़ावा देने के लिए किसान संगोष्ठी में दि गई जानकारी
उक्त टीम ने तकनीकी और गैर तकनीकी साधनों की मदद से दिनांक 26 सितम्बर 2023 की रात को महज 6 घंटों में अपहर्ता नाबालिग को चिचोली बैतूल में ढूंढा। पुलिस ने मामले में आरोपी सरवन निवासी ग्राम भरलाय को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला दर्ज किया गया है। नाबालिग को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विवेक यादव,सहायक उपनिरीक्षक आशीष तिरोलिया,आरक्षक महेंद्र गुर्जर, महिला आरक्षक रोशनी तिवारी, सचिन, सायबर सेल आरक्षक संदीप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।