Seoni Malwa News : रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों और पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, उपद्रवी-दंगाइयों का जुटाया डाटा
Seoni Malwa News: Rapid Action Force personnel and police took out flag march, collected data of miscreants and rioters
Seoni Malwa News : परिचय अभ्यास को लेकर सिवनी मालवा थाने पहुंचे रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों ने मंगलवार को शहर के संवेदनशील क्षेत्रों से पैदल फ्लैग मार्च निकाला। रैपिड एक्शन फोर्स और पुलिस जवानों का फ्लैग मार्च सिवनी मालवा थाने से शुरू हुआ जो शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए वापस थाने में जाकर समाप्त हुआ।
107 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स हिनोतिया, रायसेन के एसक्यू. अखतर जमाल, उपकमाण्डेन्ट ने बताया केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) 107 बटालियन की एक प्लाटून जगदीश प्रसाद बलाई कमांडेंट 107 बटालियन के आदेशानुसार 2 से 9 सितंबर तक नर्मदापुरम जिला के सभी थानों में जाकर अभ्यास के साथ फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है। उन्होंने ने बताया कि बटालियन में 45 अधीनस्थ कर्मचारी और सैनिक शामिल है।
एक्शन फोर्स का गठन करने का उद्देश्य दंगा या दंगों जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए किया गया है, जो की कम से कम समय में दंगों वाली जगह पर पहुंच कर परिस्थितियों को देखते हुए उसके अनुरूप कार्य करके निपटा जा सके, इसलिए रैपिड एक्शन फोर्स की एक कम्पनी को प्रत्येक दिन तीव्र प्रतिवाचन के लिए तैनात किया जाता है ताकि किसी भी जिले में किसी प्रकार की आकस्मिक घटना होने पर घटना वाले स्थान पर तुरन्त पहुंचा जा सके।
- यह भी पढ़े: Narmadapuram Hindi News : पालतू कुत्ते नेे राहगिर पर किया हमला, मालिक के खिलाफ FIR दर्ज
रैपिड एक्शन फोर्स की 15 बटालियन भारत के विभिन्न प्रदेशों के अलग-अलग जिलों में तैनात है। वर्तमान में 107 बटालियन रैपिड एक्शन फोर्स को हिनोतिया, जिला-रायसेन (म०प्र०) में कानून व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है।
फ्लैग मार्च सिवनी मालवा थाने से शुरू हुआ जो की नए बस स्टैंड, गोटियापुरा, पत्थर पुल, जयस्तंभ चौक, गांधी चौक जेल रोड राही चौक, कल्लू चौक, पुराना बस स्टैंड होते हुए थाना पहुंचकर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में सिवनी मालवा एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी, थाना प्रभारी उषा मरावी सहित पुलिस के जवान शामिल थे।