Seoni Malwa News: मिट्टी को उपजाऊ बनाने और जैविक खाद को बढ़ावा देने के लिए किसान संगोष्ठी में दि गई जानकारी
Seoni Malwa News: Information given in farmers seminar to make soil fertile and promote organic fertilizers

Seoni Malwa News: सिवनी मालवा के स्थानीय रामजानकी राधाकृष्ण मंदिर में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को विष मुक्त खेती के फायदे पर परिचर्चा कर लाभान्वित किया। इससे पूर्व संगोष्ठी का शुभारंभ पतंजलि चीफ जनरल मैनेजर, पतंजलि बायो रिसर्च इंस्टीट्यूट हरिद्वार पवन कुमार के नेतृत्व में संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया गया।
संगोष्ठी में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए पवन कुमार ने कहा कि रासायनिक खादों, कीटनाशकों और अन्य उर्वरकों के लगातार प्रयोग से उपजाऊ मिट्टी भी बर्बाद हो रहा है। धरती मां के धमनियों में जहर घुल रहा है।
- यह भी पढ़े: Pipariya Samachar : पिपरिया में ऑटो चालको की हड़ताल, सेकड़ों स्टूडेंट्स समय पर नहीं पहुंचे स्कूल
समय रहते किसान जैविक और देशी खेती को बढ़ावा देकर स्वास्थ्य के साथ ही अधिक मुनाफा भी ले सकते हैं। वही राज्य प्रभारी पतंजलि किसान सेवा समिति उत्तराखंड तरुण शर्मा, ने संगोष्ठी में विष मुक्त खेती कर किसानों में समृद्धि आने की बात कही। उन्होंने कहा कि रासायनिक खादों द्वारा की गई खेती किसानों को आर्थिक नुकसान के साथ ही उनके स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर डालती है।
- यह भी पढ़े: Narmadapuram Weathar News: नर्मदापुरम में फिर बदला मौसम तेेज हवाओं और गरज के साथ झमाझम हुई बारिश
उन्होंने बताया की रासायनिक खादों के प्रयोग से मिट्टी की उर्वरता लगातार खराब हो रही है। ऐसे में इसकी जांच के लिए हमारे कृषि वैज्ञानिकों ने सॉइल टेस्टिंग मशीन तैयार की हैं। इसकी मदद से किसान यह जान सकेंगे कि उनकी मिट्टी का स्तर क्या है और उसमें कितने सुधार की जरूरत है।
बता दें कि पतंजलि योग पीठ 1 लाख किसानों को जैविक खेती से जोड़कर धरती और पर्यावरण को स्वस्थ रखने का काम कर रही है। इसी कड़ी में पतंजलि ने किसानों के लिए सॉइल टेस्टिंग मशीन लॉन्च की है।