Seoni Malwa News: धूूमधाम से मनाया गया डोल ग्‍यारस पर्व, महिलाओं ने की पूजा, मंदिर से नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शक्ति घाट पहुंचे

Seoni Malwa News: Dol Gyaras festival was celebrated with pomp, women worshiped, reached Shakti Ghat from the temple through the main roads of the city.

Seoni Malwa News
source “social media”

Seoni Malwa News: सिवनी मालवा नगर में मंगलवार को शहर के अलग-अलग मंदिरों से डोल निकाले गए। डोल नगर के प्रमुख मार्गों से निकलते हुए स्थानीय गाँधी चौक पर पहुंचे वही जेल रोड होते हुए देर रात को शक्ति घाट पर विसर्जन किया गया, डोल में विराजमान भगवान कृष्ण का जगह जगह महिलाओं ने पूजा अर्चना की।

बता दें कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी क्षेत्र में डोल ग्यारस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर के छत्री मंदिर, जगदीश मंदिर, बड़ा मंदिर, राम जानकी मंदिर, सहित अन्य मंदिर से ढोल निकले और नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए शक्ति घाट पहुंचे।

Seoni Malwa News
source “social media”

डोल के आगे तरह तरह की झांकियां सजाई गई थी वही आदिवासी नृत्य, राधा कृष्ण नृत्य भी चल रहे थे। कई डोल में अखाड़े भी चलते रहे, सुरक्षा की दृष्टि से जगह जगह पुलिस बल तैनात किया गया था। यात्रा का जगह-जगह स्वागत भी किया गया।

Seoni Malwa News
source “social media”

विमान यात्रा निकलने से शहर में धार्मिक माहौल बना हुआ था। वही बड़ी संख्या में लोग डोल देखने के लिए चौक चौराहों पर खड़े थे। लोग ढोल, नगाड़ों पर नाचते हुए चल रहे थे। जेल रोड स्थित शक्ति घाट पर डोल पहुंचे तथा वहां पूजन आरती के बाद हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की, के उद्घोष लगाए गए।

source “social media”
Seoni Malwa News
source “social media”

Related Articles

Back to top button