Seoni Malwa News: सिवनी मालवा तहसील के 40 पटवारी मुख्यमंत्री आवास भोपाल के लिए हुए रवाना, मुख्यमंत्री को सौंपेंगे ज्ञापन

Seoni Malwa News: 40 Patwaris of Seoni Malwa Tehsil left for Chief Minister's residence, Bhopal, will submit memorandum to the Chief Minister

Seoni Malwa News

Seoni Malwa News: सिवनी मालवा तहसील में 16 दिनों से पटवारियों की हड़ताल जारी है, 17वें दिन बुधवार को सिवनी मालवा तहसील के 40 पटवारी पैदल मुख्यमंत्री आवास भोपाल के लिए रवाना हुए। सुबह सभी पटवारी तहसील कार्यालय में एकत्रित हुए और वहां से रैली के रूप में सभी पटवारी नारेबाजी करते हुए निकले।

पटवारी संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सोलंकी ने बताया की हम विगत 16 दिनों से तहसील कार्यालय में धरने पर बैठे है पर आज दिनांक तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है। जिसके चलते सभी पटवारी सिवनी मालवा से पैदल मुख्यमंत्री आवास भोपाल के लिए निकले है अन्य जिले से भी पटवारी हमारे साथ मिलते जाएगे। सभी पटवारी मिलकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन सौंप मांगे पूरी करने की मांग करेंगे।

Seoni Malwa News

गौरतलब है कि पूरे प्रदेश के पटवारी 28 अगस्त से लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर बैठे हुए हैं। जिसमें ग्रेड पे को 2800 करना, भत्तों को बढ़ाना, साथ ही वेतनमान समयमान को लेकर मांगे की जा रही है। उन्होंने कहां अन्य प्रदेशों में पटवारी के साथ बाकायदा न्याय किया जा रहा है लेकिन मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार पटवारियों के साथ न्याय नहीं कर रही है।

Related Articles

Back to top button