Seoni Malwa BJP News: जन आशिर्वाद यात्रा को लेकर मंगलवार को भाजपा कार्यालय में हुई बैठक

Seoni Malwa BJP News: Meeting held in BJP office on Tuesday regarding Jan Ashirwad Yatra

source “social media”

Seoni Malwa BJP News: भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा की तैयारी को लेकर मंगलवार को भाजपा कार्यालय में विधानसभा स्तरीय बैठक हुई। बैठक यात्रा प्रभारी भरतसिंह राजपूत, जिला प्रभारी सीमा सिंह, जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल और विधायक प्रेमशंकर वर्मा के नेतृत्व में हुई। भरतसिंह राजपूत ने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा 17 सितंबर को सिवनी मालवा विधानसभा में प्रवेश करेगी।

पहले सभा सिवनी मालवा नगर के जय स्तंभ चौक पर आयोजित की जाएगी, इसके बाद यात्रा का रात्रि विश्राम सिवनी मावला रहेगा। 18 सितंबर को सुबह पत्रकार वार्ता होगी। जिसके बाद यात्रा ग्राम लोखरतलाई, ढेकना होते हुए बैतूल जिले में प्रवेश करेगी। नर्मदापुरम जिला प्रभारी सीमा सिंह, रघुवीर राजपूत ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने को कहा।

Related Articles

Back to top button