Salkanpur News: सलकनपुर में मनमानी कर रहे टैक्सी ड्राइवर, ओवरलोड सवारी भरकर किया जा रहा परिवहन

Salkanpur News: Taxi drivers are acting arbitrarily in Salkanpur, transportation is being done with overloaded passengers.

Salkanpur News
source “social media”

Salkanpur News: नवरात्र में सलकनपुर में अनुबंधित टैक्सी की सुविधा श्रद्धालुओं के लिए परेशानी का कारण बन गई है। टैक्सी ड्राइवर सलकनपुर में मनमानी कर रहे हैं। ड्राइवर किराया देने वाले वाले श्रद्धालुओं के बजाय बिना टिकट वाले श्रद्धालुओं को भी बैठाकर नीचे ला रहे। उन श्रद्धालुओं से मनमाने रुपए वसूल रहे। टिकट लेने वाले श्रद्धालुओं को लौटने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ रहा।

ड्राइवर श्रद्धालुओं की जान से खिलवाड़ कर रहे। ओवरलोड सवारी भरकर पहाड़ से मुख्य मार्ग तक लाना-ले जाना कर रहे है। जो एक बड़े हादसे का शिकार हो सकता है। लेकिन मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन, पुलिस श्रद्धालुओं की प्रमुख समस्या को नजरअंदाज कर रहे। जिसका फायदा टैक्सी चालक उठा रहे है।

सलकनपुर देवी मंदिर में पहाड़ी पर देवी लोक कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। जिसके कारण पहाड़ी पर गाड़ी पार्किंग की कम जगह है। ऐसे में प्रशासन व मंदिर समिति ने मुख्य मार्ग से मंदिर तक प्रायवेट गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए करीब 140 टैक्सी को अनुबंधित कर मुख्य मार्ग से मंदिर पहाड़ी तक आने-जाने की परमिशन दी है।

Salkanpur News
source “social media”

टैक्सी से जाने वाले 60 रुपए प्रति श्रद्धालु किराया तय किया है। काउंटर पर किराया देकर टिकट दी जा रही। जिसमें मंदिर जाने के बाद लौटते वक्त किसी भी अनुबंधित टैक्सी से श्रद्धालु आ सकते है। लौटते वक्त उनसे कोई किराया नहीं लेना है। नवरात्र के पहले दिन करीब 80 हजार श्रद्धालु देवी धाम में दर्शन करने पहुंचे थे। टैक्सी से जाने वाले श्रद्धालु लौटते के दौरान गाड़ियों का इंतजार करते रहे। बच्चें, महिलाएं, बुजुर्ग व युवा खड़े होकर गाड़ियों के पास पहुंचे। ड्राइवर गाड़ी फूल होने का हवाला देकर दूसरी गाड़ी से आने का कहते रहे।

ऑनड्यूटी पुलिसकर्मी भी नहीं रोक पा रहे मनमानी

गाड़ी के लिए रविवार रात को परेशान होते श्रद्धालुओं के कई वीडियो सामने आएं। जिसमें श्रद्धालु ऑन ड्यूटी पुलिसकर्मियों से कहते दिख रहे कि आप हमारी परेशानी को समझों। टैक्सी में ड्राइवर बिना पास वालों को बैठा रहे। हमने रुपए देकर रशीद कटवाई। बावजूद हम नहीं जा पा रहे। ड्राइवरों की मनमानी रुकवाएं। श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि ड्राइवर अतिरिक्त रुपए लेकर उन श्रद्धालुओं को बैठा रहे। जिनके पास टिकट नहीं। जो पैदल टैक्सी से नहीं आएं। उन श्रद्धालुओं से अतिरिक्त रुपए लेकर नीचे ले जा रहे। जबकि हमें इंतजार करा रहे।

ओवरलोड सवारी, पहाड़ी पर हो सकता है हादसा

अनुबंधित टैक्सी में ओवरलोड सवारी बैठाकर पहाड़ी पर लाना-ले जाना कर रहे है। 7 सीटर गाड़ी में 9,10 और 9 सीटर गाड़ियों में 12-15 श्रद्धालु तक बैठा रहे है। इन ओवरलोड सवारी से भरी गाड़ियों पर चैकिंग गेट पर खड़े पुलिस जवान और सुरक्षाकर्मी नजरअंदाज कर रहे। ऐसे में पहाड़ी पर हादसा होने का खतरा भी बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button