Ratlam News: 12 साल की बच्‍ची को बचाने गए 2 भाइयों की डूबने से मौत

Ratlam News: 2 brothers who went to save 12 year old girl died due to drowning

Ratlam News : रतलाम के आलोट में दो सगे भाइयों की शिप्रा नदी में डूबने से मौत हो गई। यहां गांव डाबड़िया के मोहनलाल शर्मा का परिवार तीज पूजन कार्यक्रम में दतिया खेड़ी आश्रम पहुंचा था। उनके दो पुत्र राधेश्याम उम्र 38 वर्ष और दुर्गा शंकर उम्र 35 वर्ष शिप्रा नदी में डूब गए। बताया जा रहा है कि दोनों भाई 12 वर्षीय बालिका को बचाने के लिए नदी में उतरे थे। उन्होंने बालिका को तो बचा लिया, लेकिन पानी गहरा होने के कारण खुद डूब गए।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button