Rasmalai Recipe: रक्षाबंधन में घर पर बनाएं हलवाई स्टाइल रसमलाई, बेहद आसान तरीके से

Rasmalai Recipe, rasmalai recipe hindi, rasmalai recipe with milk powder, rasmalai recipe ingredients, easy rasmalai recipe, rasmalai recipe pakistani, Raksha bandhan recipe easy, Simple raksha bandhan recipe, Raksha bandhan recipe hebbars kitchen

Rasmalai Recipe: Make Halwai Style Rasmalai at home on Raksha Bandhan, in a very easy way

Rasmalai Recipe: हर भारतीय को खाने के बाद मीठे में कुछ मिल जाए तो उनका दिन बन जाता है और मीठे में रस-मलाई भला किसे पसंद नहीं होती? आप में से बहुत से लोग घर पर ही बाजार के जैसी रसमलाई बनाना चाहते होंगे। बच्चे से लेकर बुजुर्ग…सभी लोगों की रस-मलाई फेवरेट होती है। तो आइये इस रक्षाबंधन हम आपको एक नये तरीके से दूध और चीनी से एकदम बाजार के जैसी सॉफ्ट रसमलाई बनाने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे।

INGREDIENTS(Rasmalai Recipe)

  • छैना के लिए 1 लीटर दूध
  • रबड़ी/रस के लिए 1 लीटर दूध
  • 2 बड़े चम्मच सिरका/नींबू का रस
  • 1 चम्मच कॉर्नफ्लोर/मैदा
  • रबड़ी के लिए 200 ग्राम चीनी
  • चाशनी के लिए 200 ग्राम चीनी
  • 1/2 छोटा चम्मच इलायची पाउड
  • केसर
  • चुटकीभर पीला खाने वाला रंग
  • नट्स

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button