Rakshabandhan Special Mehndi : इस बार रक्षाबंधन पर लगाएं मेहंदी की ये लेटेस्ट डिजाइंस, देखते ही लोग करेंगे तारीफ

Rakshabandhan Special Mehndi, Simple rakshabandhan mehndi designs front hand, Simple rakshabandhan mehndi designs front and back, Raksha Bandhan Mehndi designs, Raksha Bandhan Mehndi des, Raksha Bandhan Mehndi Design 20, Raksha Bandhan Mehndi Design Back Hand, Raksha Bandhan Mehndi Design Full Hand, New mehndi design

Rakshabandhan Special Mehndi: This time apply these latest designs of mehndi on Rakshabandhan, people will praise on seeing it

Rakshabandhan Special Mehndi: रक्षाबंधन इस बार 30 अगस्त यानी बुधवार को मनाया जाएगा। बात जब 16 श्रृंगार की हो तो मेहंदी का लगना भी जरूरी हो जाता है। रक्षाबंधन के मौके पर अधिकतर महिलाओं को मेहंदी लगाना बहुत पसंद है। ऐसे में अगर आप मेहंदी के कुछ खूबसूरत डिजाइन्स की तलाश कर रही हैं तो कुछ स्पेशल मेहंदी डिजाइन्स जो आपके काफी काम आ सकते हैं। डिजाइन सिलेक्ट करने से पहले आपको बस ये डिसाइड करना है कि आप कैसी मेहंदी लगाना चाहती हैं।

झुमका या लटकन डिजाइन(Rakshabandhan Special Mehndi )

source “social media”

आजकल झुमका या लटकन डिजाइन भी काफी ट्रेंड कर रहा हैं। आप हाथों में झुमका या लटकन जैसे आकार की मेहंदी बना सकती हैं। ये काफी आसान हैं और बहुत मिनिमल डिजाइन हैं।

मंडला डिजाइन

source “social media”

आजकल मंडला मेहंदी डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। आलिया भट्ट ने भी अपनी शादी में मंडला मेहंदी ही लगाई थी। आप मंडला की खूबसूरच डिजाइन ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं। आपको कई प्रकार की मंडला डिजाइन नेट पर मिल जाएंगी।

टैटू डिजाइन

source “social media”

रक्षाबंधन पर अगर आप कुछ नए स्‍टाइल की मेहंदी ट्राई करना चाहते हैं तो इस तरह की डिजाइन आप हाथों पर रचा सकते हैं। टैटू डिजाइन वाली ये मेहंदी डिजाइन इंडियन, इंडोवेस्‍टर्न और मॉडर्न, तीनों तरह के ड्रेस के साथ अच्‍छी जाएगी। यह डिजाइन काफी युनीक है और क्रिएटिव भी।

अरेबिक मेहंदी

source “social media”

अरेबिक मेहंदी डिजाइन हमेशा से ही सबकी पसंद रही है, लेकिन आजकल अरेबिक में भी कई तरह की डिजाइन देखने मिल रही है। अगर आप बेल बनाकर बोर हो गए हैं, तो आप इसे एक नया टिव्स्ट दे सकते हैं और भाई-बहन की राखी बंधवाते हुए कोई आर्ट बनवा सकते हैं।

ट्रेडिशनल मेहंदी

अगर आप ट्रेडिशनल मेहंदी पसंद करती हैं लेकिन आपको भरा भरा डिजाइन उतना पसंद नहीं आता तो आप इस तरह की मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। यहां आधी हथेली पर जालीदार डिजाइन बनाया गया है जबकि अन्‍य जगह खाली जगह भी मौजूद है। उंगलियों पर फूल बना है जबकि कलाई पर हंस

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button