Rakshabandhan Special Mehndi : इस बार रक्षाबंधन पर लगाएं मेहंदी की ये लेटेस्ट डिजाइंस, देखते ही लोग करेंगे तारीफ
Rakshabandhan Special Mehndi, Simple rakshabandhan mehndi designs front hand, Simple rakshabandhan mehndi designs front and back, Raksha Bandhan Mehndi designs, Raksha Bandhan Mehndi des, Raksha Bandhan Mehndi Design 20, Raksha Bandhan Mehndi Design Back Hand, Raksha Bandhan Mehndi Design Full Hand, New mehndi design
Rakshabandhan Special Mehndi: रक्षाबंधन इस बार 30 अगस्त यानी बुधवार को मनाया जाएगा। बात जब 16 श्रृंगार की हो तो मेहंदी का लगना भी जरूरी हो जाता है। रक्षाबंधन के मौके पर अधिकतर महिलाओं को मेहंदी लगाना बहुत पसंद है। ऐसे में अगर आप मेहंदी के कुछ खूबसूरत डिजाइन्स की तलाश कर रही हैं तो कुछ स्पेशल मेहंदी डिजाइन्स जो आपके काफी काम आ सकते हैं। डिजाइन सिलेक्ट करने से पहले आपको बस ये डिसाइड करना है कि आप कैसी मेहंदी लगाना चाहती हैं।
झुमका या लटकन डिजाइन(Rakshabandhan Special Mehndi )

आजकल झुमका या लटकन डिजाइन भी काफी ट्रेंड कर रहा हैं। आप हाथों में झुमका या लटकन जैसे आकार की मेहंदी बना सकती हैं। ये काफी आसान हैं और बहुत मिनिमल डिजाइन हैं।
- यह भी पढ़े : Lal Kitab ke Upay: आर्थिक तंगी से पाना चाहते हो छुटकारा तो अपनाएं लाल किताब के यह उपाय, होगा चमत्कारी लाभ
मंडला डिजाइन

आजकल मंडला मेहंदी डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं। आलिया भट्ट ने भी अपनी शादी में मंडला मेहंदी ही लगाई थी। आप मंडला की खूबसूरच डिजाइन ऑनलाइन सर्च कर सकते हैं। आपको कई प्रकार की मंडला डिजाइन नेट पर मिल जाएंगी।
- यह भी पढ़े : Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन में राखी बांधते समय थाली में जरूर रखें यह 5 चीजे, भाई से दूर रहेगी मुसीबतें
टैटू डिजाइन

रक्षाबंधन पर अगर आप कुछ नए स्टाइल की मेहंदी ट्राई करना चाहते हैं तो इस तरह की डिजाइन आप हाथों पर रचा सकते हैं। टैटू डिजाइन वाली ये मेहंदी डिजाइन इंडियन, इंडोवेस्टर्न और मॉडर्न, तीनों तरह के ड्रेस के साथ अच्छी जाएगी। यह डिजाइन काफी युनीक है और क्रिएटिव भी।
अरेबिक मेहंदी

अरेबिक मेहंदी डिजाइन हमेशा से ही सबकी पसंद रही है, लेकिन आजकल अरेबिक में भी कई तरह की डिजाइन देखने मिल रही है। अगर आप बेल बनाकर बोर हो गए हैं, तो आप इसे एक नया टिव्स्ट दे सकते हैं और भाई-बहन की राखी बंधवाते हुए कोई आर्ट बनवा सकते हैं।
- यह भी पढ़े : Sawan Somwar 2023: 28 अगस्त सावन के आखिरी सोमवार को बन रहा महासंयोग, होने जा रही हैै भोले बाबा की कृपा
ट्रेडिशनल मेहंदी
अगर आप ट्रेडिशनल मेहंदी पसंद करती हैं लेकिन आपको भरा भरा डिजाइन उतना पसंद नहीं आता तो आप इस तरह की मेहंदी डिजाइन ट्राई कर सकती हैं। यहां आधी हथेली पर जालीदार डिजाइन बनाया गया है जबकि अन्य जगह खाली जगह भी मौजूद है। उंगलियों पर फूल बना है जबकि कलाई पर हंस