Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन के बाद कब उतार देनी चाहिए राखी, जानें क्‍या कहता है ज्‍योतिष शास्‍त्र

janmashtami 2023, diwali 2023, raksha bandhan 2023 muhurat time, raksha bandhan 2024, raksha bandhan 2023 movie, raksha bandhan 2023 download, teej 2023, raksha bandhan date

source “social media”

Rakshabandhan 2023: रक्षाबंधन का त्‍योहार सावन की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है रक्षाबंधन के त्योहार पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं। यह त्योहार भाई और बहन के प्रेम का प्रतीक है। लोग रक्षाबंधन की राखी पूरे साल पहने रखते हैं तो कोई रक्षाबंधन के अगले दिन ही उसे उतार कर रख देता है।

राखी को कब तक पहना जा सकता है? राखी कब उतारनी चाहिए या राखी उतारने का समय क्या है? यह सावल आपके मन में आ रहा होगा। इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती है और फिर भाई उसे उसकी रक्षा का वचन देता है, भले ही इस त्यौहार पर आज बाजारवाद का प्रभाव दिखने लगा है लेकिन वैदिक काल से इसमें छिपे भाव अभी भी नहीं बदले हैं, बड़ी बात ये है कि राखी के इस त्यौहार को सिर्फ हिंदू ही नहीं दूसरे धर्म के लोग भी मनाने लगे हैं।

राखी के कच्चे धागों का मजबूत बंधन रक्षाबंधन

हम यहाँ रक्षाबंधन के त्यौहार के छिपे भाई बहन के अटूट रिश्ते को मजबूत करने वाले कच्चे धागे (पहले के ज़माने में कच्चे धागे की राखी बहन बनाती थी और उसे भाई की कलाई पर बांधती थी) के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, आज इस प्रगतिवादी और विज्ञापनवादी दौर में कच्चे धागे से बनने वाली राखियां फेंसी हो गई है लेकिन इसका भाव अभी वही है।

भूलवश भी न बांधें ऐसी राखी(Rakshabandhan 2023)

रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाई को काले रंग के धागे से बनी राखी या काले रंग वाली राखी न बांधें। काला रंग नकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है। इसे धार्मिक कार्यों की दृष्टि से भी अशुभ माना जाता है।

राखी बंधने के बाद जल्दी उसे उतार देना होता है अशुभ

रक्षाबंधन के दिन शुभ मुहूर्त में भाई की कलाई पर बहन राखी (Rakhi 2023) बांधती है, लेकिन कई बार देखने में आता है कि कुछ भाई राखी बंधने के थोड़ी देर बाद या फिर कुछ घंटे बाद अपनी कलाई से राखी को उतार देते है, ये गलत और अशुभ है, हम यहाँ आपको बताते हैं कि ज्योतिष शास्त्र और मान्यताएं क्या कहती है, भाई को कब अपनी कलाई से राखी उतारना चाहिए।

ये कहता है ज्योतिष शास्त्र(Rakshabandhan 2023)

  • जानकारों के अनुसार शास्त्र कहता है कि कम से 21 दिन तक राखी कलाई पर बंधी रहनी चाहिए।
  • यदि 21 दिन तक राखी बांधे रखना संभव नहीं हो तो जन्माष्टमी तक राखी कलाई पर बंधी रहना चाहिए।
  • 21 दिन या फिर जन्माष्टमी के बाद जब राखी कलाई से उतारें तो उसे लाल कपड़े में बांधकर ऐसे स्थान पर रखें जहाँ बहन की और चीजें रखी हो या घर में किसी पवित्र स्थान पर रखें।
  • इस रक्षा सूत्र को साल भर संभालकर रखना चाहिए फिर अगले साल जब रक्षाबंधन आये तो इसे पवित्र जल या फिर नदी में प्रवाहित कर दें।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button