Raksha Bandhan Sweets 2023: रक्षाबंधन की खास मिठाइयां, देखते ही मुंह में आ जाएं पानी, आप भी आसानी से बनाएं घर पर
Raksha Bandhan Sweets 2023, Raksha bandhan sweets list, raksha bandhan sweets online, Raksha bandhan sweets hebbars kitchen, Raksha bandhan sweets for brother, raksha bandhan traditional food, raksha bandhan 2023, raksha bandhan gifts
Raksha Bandhan Sweets 2023: भाई बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन बस 2 दिन में आ जाएगा। यह त्यौहार हर बहन और भाई के लिए बेहद खास होता है। हर घर में राखी की शॉपिंग शुरू हो गई, लेकिन यदि आप अपने भाई को कुछ खास फिल कराना चाहती है तो नीचे बताई गई कुछ मिठाई आप बना सकती है। यह मिठाई बहुत आसानी से बन जाएंगी और आपके भाई को जरूर पसंद भी आएगी। तो चलिए जानते हैं कि आप राखी में अपने भाई के लिए क्या खास बना सकती हैं…
रक्षाबंधन स्पेशल मिठाई Raksha Bandhan Sweets 2023
मोदक(Raksha Bandhan Sweets 2023)

मोदक को आप गणेश चतुर्थी में बनाने के अलावा इसे राखी के लिए बना सकती हैं। गुंबद की तरह दिखने वाली यह मिठाई कई तरह से बनाई जाती है। इसे आप अपने पसंदीदा फ्लेवर में बनाएं और इसके नरम स्वाद का मजा लें। मोदक अनगिनत तरह से बनाया जाता है। वैसे तो इसे गणेश पूजा में प्रसाद के लिए बनाते हैं, लेकिन आप राखी के लिए इसे बना सकती हैं।
नारियल की बर्फी(Raksha Bandhan Sweets 2023)

जिन लोगों को ज्यादा मीठा खाना नहीं पसंद होता, उनके लिए नारियल की बर्फी काफी सही विकल्प है। इसमें चीनी की मात्रा कम डाल सकती हैं। ये खाने में काफी स्वादिष्ट लगती है।
काजू कतली

काजू कतली को भी काफी पसंद किया जाता है। यह काजू से बनने वाली एक स्वादिष्ट मिठाई है इस बार आप काजू कतली भी राखी की थाली में रख सकते हैं।
खीर या हलवा

इस रक्षाबंधन पर आप बाहर से मिठाई मंगाने की जगह खुद घर पर भी खीर या गाजर का हलवा बना सकती है। आप अपने भाई के लिए खुद मिठाई बनाएं तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
मोतीचूर के लड्डू(Raksha Bandhan Sweets 2023)

ये एक ऐसी मिठाई है, जिसे आप कुछ दिन पहले भी तैयार करके रख सकती हैं। देसी घी में बने हुए मोतीचूर के लड्डू हर किसी को खाना पसंद होता है। ऐसे में आप अपने घर पर आसानी से मोतीचूर के लड्डू तैयार कर सकती हैं।
गुलाब जामुन

इस मौसम में गर्मागर्म गुलाब जामुन खाना किसे नहीं पसंद होता। ऐसे में आप रक्षाबंधन के दिन के लिए घर पर ही गुलाब जामुन तैयार कर सकती हैं।
आमरस

राखी के त्यौहार तक लगभग बहुत से फल दुकानों में आम देखेंगे ऐसे में आप स्वादिष्ट आमरस बना सकते हैं। आमरस को आफ राखी के लिए जरूर बनाएं और इसे आप पूड़ी के साथ सर्व करें। यदि खीर नहीं भी बना पाए हैं, तो हेल्दी आमरस को जरूर बनाएं। आम के गूदे में इलायची पाउडर और बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट मिलाकर इसे बनाया जाता है।