Raksha Bandhan Sweets 2023: रक्षाबंधन की खास मिठाइयां, देखते ही मुंह में आ जाएं पानी, आप भी आसानी से बनाएं घर पर

Raksha Bandhan Sweets 2023, Raksha bandhan sweets list, raksha bandhan sweets online, Raksha bandhan sweets hebbars kitchen, Raksha bandhan sweets for brother, raksha bandhan traditional food, raksha bandhan 2023, raksha bandhan gifts


Raksha Bandhan Sweets 2023: भाई बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षाबंधन बस 2 दिन में आ जाएगा। यह त्यौहार हर बहन और भाई के लिए बेहद खास होता है। हर घर में राखी की शॉपिंग शुरू हो गई, लेकिन यदि आप अपने भाई को कुछ खास फिल कराना चाहती है तो नीचे बताई गई कुछ मिठाई आप बना सकती है। यह मिठाई बहुत आसानी से बन जाएंगी और आपके भाई को जरूर पसंद भी आएगी। तो चलिए जानते हैं कि आप राखी में अपने भाई के लिए क्या खास बना सकती हैं…

रक्षाबंधन स्पेशल मिठाई Raksha Bandhan Sweets 2023

मोदक(Raksha Bandhan Sweets 2023)

source “social media”

मोदक को आप गणेश चतुर्थी में बनाने के अलावा इसे राखी के लिए बना सकती हैं। गुंबद की तरह दिखने वाली यह मिठाई कई तरह से बनाई जाती है। इसे आप अपने पसंदीदा फ्लेवर में बनाएं और इसके नरम स्वाद का मजा लें। मोदक अनगिनत तरह से बनाया जाता है। वैसे तो इसे गणेश पूजा में प्रसाद के लिए बनाते हैं, लेकिन आप राखी के लिए इसे बना सकती हैं।

नारियल की बर्फी(Raksha Bandhan Sweets 2023)

source “social media”

जिन लोगों को ज्यादा मीठा खाना नहीं पसंद होता, उनके लिए नारियल की बर्फी काफी सही विकल्प है। इसमें चीनी की मात्रा कम डाल सकती हैं। ये खाने में काफी स्वादिष्ट लगती है।

काजू कतली

source “social media”

काजू कतली को भी काफी पसंद किया जाता है। यह काजू से बनने वाली एक स्वादिष्ट मिठाई है इस बार आप काजू कतली भी राखी की थाली में रख सकते हैं।

खीर या हलवा

source “social media”

इस रक्षाबंधन पर आप बाहर से मिठाई मंगाने की जगह खुद घर पर भी खीर या गाजर का हलवा बना सकती है। आप अपने भाई के लिए खुद मिठाई बनाएं तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

मोतीचूर के लड्डू(Raksha Bandhan Sweets 2023)

source “social media”

ये एक ऐसी मिठाई है, जिसे आप कुछ दिन पहले भी तैयार करके रख सकती हैं। देसी घी में बने हुए मोतीचूर के लड्डू हर किसी को खाना पसंद होता है। ऐसे में आप अपने घर पर आसानी से मोतीचूर के लड्डू तैयार कर सकती हैं।

गुलाब जामुन

source “social media”

इस मौसम में गर्मागर्म गुलाब जामुन खाना किसे नहीं पसंद होता। ऐसे में आप रक्षाबंधन के दिन के लिए घर पर ही गुलाब जामुन तैयार कर सकती हैं।

आमरस

source “social media”

राखी के त्यौहार तक लगभग बहुत से फल दुकानों में आम देखेंगे ऐसे में आप स्वादिष्ट आमरस बना सकते हैं। आमरस को आफ राखी के लिए जरूर बनाएं और इसे आप पूड़ी के साथ सर्व करें। यदि खीर नहीं भी बना पाए हैं, तो हेल्दी आमरस को जरूर बनाएं। आम के गूदे में इलायची पाउडर और बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट मिलाकर इसे बनाया जाता है।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button