RAKSHA BANDHAN 2023: रक्षाबंधन पर राशि के अनुसान भाई को बांधे राखी, पूरे साल होगी तरक्‍की, बना रहेगा अटूट प्रेम

raksha bandhan 2023, raksha bandhan gifts, Raksha bandhan sweets for brother, Raksha bandhan sweets hebbars kitchen, Raksha bandhan sweets list, raksha bandhan sweets online, raksha bandhan traditional food

RAKSHA BANDHAN 2023: इस साल भद्रा के कारण रक्षाबंधन का त्योहार दो दिन 30 अगस्त और 31 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन वाले दिन बहनें भाई के दाहिने कलाई पर प्यार की राखी बांधती हैं। इसके साथ ही वे भाई के सुखी और समृद्ध जीवन की कामना करती हैं रक्षाबंधन पर राशि के हिसाब से चुने राखी का रंग, बना रहेगा अटूट प्यार, जानिए ज्योतिष आचार्य से इस बार रक्षाबंधन का त्योहार दो दिन मनाया जाएगा। रक्षाबंधन के समय और मुहूर्त को लेकर लोग असमंजस में हैं, आइए जानते हैं रक्षाबंधन पर राशि अनुसार शुभ रंग की राखी कौन सी होगी?

किस राशि के जातक किस रंग की राखी बांधे

ज्‍यातिष आचार्य पंडित सुशील शुक्‍ला शास्‍त्री बताते हैं कि इस बार के रक्षाबंधन में अगर बहने अपनी राशि के हिसाब से अलग-अलग रंग की राखियां अपने भाइयों की कलाई पर बांधती हैं तो भाई बहन के बीच में प्‍यार बढ़ेगा, सुख-समृध्दि बढ़ेगी, भाई की तरक्‍की होगी, सौभाग्‍यता बढ़ेगी और काफी शुभ होगा।

रक्षाबंधन 2023: राशि अनुसार शुभ रंगवाली राखी

source “social media”

मेष: आपकी राशि के लोगों के लिए लाल रंग की राखी शुभ होगी क्योंकि आपकी राशि के स्वामी ग्रह मंगल हैं। धार्मिक दृष्टिकोण से लाल रंग शुभता की प्रतीक है।

वृषभ: इस साल रक्षाबंधन पर आप अपने भाई को सफेद या फिर आसमानी रंग की राखी बांधें। यह उनके लिए शुभ फलदायी होगा। उनके सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। वृषभ के राशि स्वामी शुक्र का शुभ प्रभाव होगा।

मिथुन: आपकी राशि के स्वामी ग्रह बुध हैं। ऐसे में आप रक्षाबंधन पर भाई को हरे रंग की राखी बांधें। यह उनकी उन्न​ति में सहायक होगा।

source “social media”

कर्क: इस राशि के जातकों का स्वामी ग्रह चंद्रमा है और उसका शुभ रंग सफेद है। आप भाई को सफेद रंग की राखी बांधेंगी तो उसके जीवन में सुख और शांति आएगी।

सिंह: आपकी राशि के जातकों पर सूर्य का प्रभाव होता है क्योंकि ये आपके स्वामी ग्रह है। आपके लिए नारंगी या फिर लाल रंग की राखी शुभ होगी।

धनु: इस राशि के लोगों के लिए पीले रंग की रा​खी शुभदायक रहेगी। आपकी राशि के स्वामी ग्रह गुरु हैं और उनका शुभ रंग पीला है। भाई को हल्दी का तिलक लगाकर राखी बांधें।

source “social media”

मकर: अपके राशि के स्वामी ग्रह शनि देव हैं। उनका प्रिय रंग नीला और काला है। काला रंग अशुभ माना जाता है, इसलिए आप के लिए नीले रंग की राखी अच्छी रहेगी। इसके अलावा आप चाहें तो मल्टीकलर वाला राखी भी बांध सकते हैं।

कुंभ: आप भी नीले या गहरे रंगवाली राखी बांध सकते हैं क्योंकि इस राशि पर शनि देव का प्रभाव होता है।

मीन: रक्षाबंधन पर आपके लिए पीले या केसरिया रंग की राखी शुभ रहेगी। गुरु ग्रह का शुभ रंग पीला है और यह मीन का स्वामी ग्रह है।

source “social media”

कन्या: मिथुन की तरह ही आपके भी स्वामी ग्रह बुध हैं। आपके लिए हरा रंग अनुकूल रहेगा। हरे रंग की राखी आपकी कलाई पर खूब सजेगी।

तुला: वृष की तरह शुक्र आपके भी स्वामी ग्रह हैं। ऐसे में आपके लिए आसमानी नीला और सफेद रंग वाली राखी अच्छी रहेगी।

source “social media”

वृश्चिक: जिनके भाई की राशि वृश्चिक है, उनके लिए लाल या फिर सिंदूरी रंग की राखी लेनी चाहिए क्योंकि आपकी राशि के स्वामी मंगल का शुभ रंग लाल है। रक्षाबंधन के समय लाल चंदन या कुमकुम का तिलक लगाएं।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button