Raksha Bandhan 2023: रक्षाबंधन में राखी बांधते समय थाली में जरूर रखें यह 5 चीजे, भाई से दूर रहेगी मुसीबतें

Raksha Bandhan 2023, raksha bandhan wishes for brother, raksha bandhan 2023, raksha bandhan in hindi, raksha bandhan movie, raksha bandhan in english, रक्षाबंधन कब है, 2024 में रक्षाबंधन कब है, raksha bandhan festival


Raksha Bandhan 2023: 2 दिन बाद भाई बहन का पवित्र त्यौहार रक्षाबंधन आ रहा है। रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाइयों को रक्षा सूत्र बांधती है और लंबी आयु की कामना करती है। लेकिन राखी बांधते समय यदि थोड़ी सी गलती हो जाए तो शास्त्रों के अनुसार भाई के प्राण संकट में पड़ सकते हैं। राखी बांधते वक्त कुछ चीजों का ख्याल रखना जरूर होता है। राखी की थाली अक्षत, फूल, कपूर रोली और मिठाई तो सभी रखते हैं। लेकिन कुछ ऐसी चीजें हैं, जिनके बिना आरती की थाली अधूरी मानी जाती है। आइए एक नजर इन महत्वपूर्ण चीजों पर डाल लें…

सबसे पहले करें ये काम(Raksha Bandhan 2023)

source “social media”

ध्यान रखें की थाली पर स्वस्तिक बनी हो। यदि आप रसोई की थाली का इस्तेमाल करते हैं तो उसपर केले का पत्ता या साफ-सुथरा सूती का वस्त बिछा लें। उसके बाद ही अन्य चीजों को रखें।

रोली के साथ रखें कलश

source “social media”

राखी की थाली में अक्षत और रोली के एक छोटा सा कलश थाली में करें। आप चाहे तो तांबे के लोटे में जलभर भर भी रख सकते हैं। रोली लगाने के बाद जल चढ़ाना शुभ माना जाता है।

नारियल न भूलें

source “social media”

हिन्दू धर्म में नारियल के बिना पूजा पूरी नहीं होती। रक्षाबंधन के दिन थाली में एक नारियल जरूर रखें। ऐसा करने से भाई के जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है। भाई और बहनों दोनों पर देवताओं की कृपा बरसती है।

चंदन भी रखें

source “social media”

चंदन को बेहद ही शुभ माना जाता है। रोली के साथ चंदन को भी थाली में शामिल करें। भाई को चंदन का टीका लगाने से दीर्घायु का आशीर्वाद प्राप्त होता है। साथ ही उनके जीवन की परेशानियाँ कम होती है।

दीपक को रखें याद

source “social media”

ज्यादातर लोग राखी बांधते वक्त कपूर का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन थाली में कपूर से साथ-साथ घी का दीपक भी जलाएं। ऐसा करने रिश्ते मजबूत होते हैं। परिवार में खुशहाली आती है।

कब है रक्षाबंधन ?

इस बार दो दिन पूर्णिमा तिथि पड़ रही है। 30 और 31 अगस्त को दो दिन रक्षाबंधन मनाया जाएगा। साथ में भद्रा का साया भी है। 30 अगस्त रात 8:57 से लेकर 31 अगस्त गुरुवार सुबह 7:46 बजे तक बांध सकते हैं। लेकिन उदायतिथि को देखते हुए 31 अगस्त को राखी बंधन शुभ होगा।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button