Pitru Paksha News: आज पितृृपक्ष पर हजारों श्रृध्दालुुओं ने नर्मदा स्नान कर किया पूर्वजों का तर्पण
Pitru Paksha News: Today on Pitru Paksha, thousands of devotees took a bath in Narmada and paid obeisance to their ancestors.

Pitru Paksha News: पितृपक्ष पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को हजारों श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई। नर्मदा में स्नान के साथ ही कई लोगों ने अपने पूर्वजों का तर्पण कर उनसे आशीर्वाद लिया। सुबह से सेठानी घाट, विवेकानंद घाट पर बड़ी संख्या में लोग तर्पण करने पहुंचे। प्रतिदिन 16 दिनों तक घाट पर तर्पण और श्राद्ध होंगे।

पंडित तरुण तिवारी ने बताया पितृपक्ष में किए गए तर्पण से पूर्वजों का आशीर्वाद मिलता है। घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है इस बार पितृ पक्ष 29 सितंबर से शुरू होकर 14 अक्टूबर तक चलेंगे। श्राद्ध का अर्थ है जो श्रद्धा से किया जाए उसका नाम श्राद्ध है। वैसे तो साल के 365 दिन ही पितरों के लिए तर्पण होना चाहिए, लेकिन यह 16 दिन पित्रों के लिए विशेष रहते हैं। इन दिनों में किया गया दर्पण पिंडदान भोजन, दान पितरों को शांति प्रदान करता है। प्रतिदिन पूर्वजों का तर्पण किया जाता है।