Pipariya Samachar : गणपति विसर्जन करते समय नदि से लापता हुआ युवक, पुलिस और रेस्‍क्‍यू टिम तलाश में जुटी

Pipariya Samachar: Young man missing from the river while immersing Ganpati, police and rescue team engaged in search.

source “social media”

Pipariya Samachar : नर्मदा नदी सांडिया घाट पर गणेश विसर्जन के लिए गया एक युवक लापता है। नदी में उसके डूबने की आशंका जताई गई है। पुलिस और प्रशासन शुक्रवार शाम से ही गुमशुदा युवक की तलाश में जुटा है। मंगलवार थाना टीआई गिरीश त्रिपाठी ने बताया पिपरिया हथवास निवासी 17 वर्षीय देव पिता राजेंद्र अहिरवार शनिवार शाम गणेश विसर्जन के लिए साथियों के साथ साड़ियां नर्मदा नदी गया था।

प्रतिमा विसर्जन के बाद उसके साथियों ने बताया देव नही मिल रहा। टीआई का कहना करीब 1 घंटे बाद इसकी खबर साथियों ने दी । शनिवार सुबह से होमगार्ड गोताखोर,और पुलिस नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन कर रहे है।

नदी में पानी का बहाव काफी तेज है 10 से 15 किलोमीटर इलाके में भी सर्चिंग की जा रही है फिलहाल पता युवक का पता नहीं चला है। मौके पर एसडीएम संतोष तिवारी के निर्देशन में नायब तहसीलदार, उप निरीक्षक राजेंद्र कुशवाहा सहायक उप निरीक्षक प्रकाश राजपूत सहित ग्राम पंचायत के कर्मचारी रेस्क्यू में लगे है।

नदी में बहाव तेज,10से 15किमी में बोट से चल रही सर्चिंग

पुलिस का कहना है देव अहिरवार के नदी में डूबने की आशंका उसके साथियों ने जताई है। साथियों ने बताया उसके कपड़े घाट पर उतरे हुए हैं। गणेश विसर्जन के लिए वह नदी में साथ गया था। उसके बाद से उसका पता नही चल रहा है। पुलिस युवक के डूबने पर नदी में 10 से 15किमी इलाके में बोट से सर्चिंग कर रही है। नदी में बहाव तेज होने से युवक के दूर तक बहने की आशंका भी पुलिस और गोताखोरों ने जताई है।

Related Articles

Back to top button