Pipariya Samachar: पिपरिया को जिला बनाने के लिए निकाली गई मशाल यात्रा, पूर्व विधायक, जनपद अध्यक्ष ने दिया समर्थन, भूख हड़ताल जारी
Pipariya Samachar: Mashal Yatra taken out to make Pipariya a district, former MLA, district president gave support, hunger strike continues

Pipariya Samachar: पिपरिया जिला बनाओ अभियान समिति ने शहीद ए आजम भगतसिंह की जयंती पर देर शाम मशाल यात्रा निकाल सरकार को जगाने का काम किया। मशाले हाथों में लिए पचमढ़ी रोड से यात्रा प्रारंभ हुई। युवा,बुजुर्ग, नागरिक इस यात्रा में शामिल रहे।
स्टेशन रोड पुलिस इन आंदोलन कारियों के आगे पीछे मार्च पास्ट करती दिखी। अब तक शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन आगे बढ़ रहा है। इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगाते मशाल यात्रा मंगलवारा बाजार पहुंची। सुभाष चंद बोस प्रतिमा के सामने जिला बनाने के लिए मानव श्रंखला बनाकर जमकर नारेबाजी की गई। नारेबाजी में महिलाए भी शामिल रही।
जिले की मुहिम को व्यापारिक संगठन,भाजपा,कांग्रेस,आम आदमी पार्टी, सामान्य नागरिक रोजाना धरना मंच पहुंच अपना समर्थन दे रहे है। नागरिक चर्चा में कह रहे है जिला बनने से सभी के काम आसान होंगे। हर वर्ग का अभिमत है सरकार को विधान सभा चुनाव अधिसूचना जारी होने से पूर्व सैद्धांतिक रूप से जिले की मांग को स्वीकार करना चाहिए।
भूख हड़ताल जारी, पूर्व विधायक, जनपद अध्यक्ष ने दिया समर्थन
जिला बनाने के लिए समिति चरणबद्ध आंदोलन कर रही है दर्जनों संगठन समितियां,राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि, सेवा संगठन जिले की मांग को अपना समर्थन दे चुके है। 14दिनों से रोजाना दो सदस्य क्रमिक भूख हड़ताल कर रहे है। गुरुवार को पूर्व विधायक अर्जुन पलिया,पूर्व जनपद अध्यक्ष आरती पलिया ने धरना स्थल पहुंच जिले की मांग का समर्थन किया।