Pipariya Samachar : पिपरिया में ऑटो चालको की हड़ताल, सेकड़ों स्टूडेंट्स समय पर नहीं पहुंचे स्कूल
Pipariya Samachar: Auto drivers strike in Pipariya, hundreds of students did not reach school on time
Pipariya Samachar : गुरुवार को निजी स्कूल बस मालिक और ऑटो चालकों के बीच स्टूडेंट्स के आवागमन को लेकर विवाद हो गया। ऑटो चालक संघ ने स्कूल बस मालिक की अभद्रता के खिलाफ अचानक हड़ताल कर दी। हड़ताल से स्टूडेंट्स समय पर स्कूल नहीं पहुंच सके। सैकड़ों की संख्या में पालकों ने स्कूल पहुंच अपना विरोध दर्ज कराया। पिपरिया ऑटो संघ ने अपने वाहनों के पहिए थाम दिए,जिससे स्कूल जाने वाले बच्चे परेशान होते नजर आए।
मामला पचमढ़ी रोड स्थित निजी स्कूल से जुड़ा है। स्कूल बस संचालक पर ऑटो चालकों ने अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। वहीं पालकों का कहना है कि ऑटो चालक घर से स्कूल और स्कूल से घर तक बच्चों को छोड़ते हैं। जिससे इन्हें आवागम में आसानी होती है। बच्चे हमारी रिस्क पर स्कूल जाते हैं। बस संचालक को कोई अधिकार नहीं है कि ऑटो वाहन चालकों से अभद्र व्यवहार करें।
मामले में स्कूल संचालक ,तहसीलदार,एसडीओपी,सहित पुलिस अधिकारी और अभिभावकों के साथ एक अहम बैठक रखी गई। जिसमें निर्णय लिया गया की सभी पालक अपने बच्चों को निजी वाहन से स्कूल भेजने के लिए स्वतंत्र होंगे। एसडीओपी कल्याणी बरकड़े ने ऑटो चालकों से कहा कि वह वाहन में क्षमता से अधिक बच्चों को न बैठाए। जिससे कोई दुर्घटना का सामना करना पड़े। पालक अपने बच्चे को किसी भी साधन से स्कूल भेजने के लिए स्वतंत्र है।