Pipariya News: प्रतिमाओं पर चढ़ने वाले भोग के लिए रखे जाएंगे पात्र, प्रसाद का गरीबों में किया जाएगा वितरण
Pipariya News: Vessels will be kept for offering to the idols, Prasad will be distributed among the poor.
Pipariya News: शहर के सबसे प्राचीन पुरानी बस्ती स्थित खेड़ापति मंदिर में श्रद्धालु देवी प्रतिमाओं पर हलवा, पूड़ी,सब्जी नवरात्रि के दौरान नही चढ़ा पाएंगे। अन्न के सदुपयोग के लिए भोग अर्पण करने पात्र मंदिर में रखे जाएंगे। खेड़ापति मंदिर समिति की बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है।
बैठक में सर्व सम्मति से तय हुआ मंदिर आने वाले सभी श्रद्धालु से अपील की जाएगी वे भोग प्रसादी मंदिर परिसर में रखे जाने वाले पात्रों में अर्पित करे। जिससे भगवान की प्रतिमाओं पर जल चढ़ाने के बीच पूड़ी हलवे को खराब होने से बचाया जा सके भोग का सदुपयोग भी हो सके।
खेड़ापति मठ नवदुर्गा समिति अध्यक्ष रघुराज वर्मा ने बताया कि प्राचीन खेड़ापति मंदिर में नवरात्रि पर प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु देवी प्रतिमा पर जल अर्पित करने आते है। वही श्रद्धालु देवी प्रतिमाओं के ऊपर पूड़ी हलवा सहित दूसरी प्रसादी अर्पित करके जल चढ़ाते हैं।
खास तौर पर सप्तमी से नवमीं तक कई क्विंटल भोजन प्रसादी बर्बाद होती है। समिति की मीटिंग में निर्णय लिया हैं प्रतिमाओं पर भोजन प्रसादी नही चढ़ाने अपील की जाएगी। इस पर नवरात्रि के दौरान समिति नजर रखेगी।
- यह भी पढ़े: Pipariya Samachar : पिपरिया में ऑटो चालको की हड़ताल, सेकड़ों स्टूडेंट्स समय पर नहीं पहुंचे स्कूल
समिति के सदस्यों ने बताया परिसर में रखे पात्रों में श्रद्धालुओं की भोग प्रसादी एकत्रित हो इसके लिए मंदिर परिसर में पात्र रखे जायेंगे। इस से अन्न का अपमान होने से बचेगा वही जरूरत मंद गरीबों को प्रसादी वितरित हो सकेगी।