Pipariya News: दवाई लेने निकले युवक का रेल्वे ट्रेक के किनारे मिला शव
Pipariya News: The dead body of a young man who went out to take medicine was found on the side of the railway track

Pipariya News: पिपरिया के खापरखेड़ा गांव में मंगलवार रात एक युवक के पेट में दर्द हुआ वह घर से बाइक लेकर दवा लेने के लिए निकला लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा। लापता युवक का शव बागरा तबा रेलवे ट्रैक किनारे मिला है। बुधवार को परिजन उसकी गुमशुदगी दर्ज कराने पिपरिया मंगलवारा थाने पहुंचे।
थाना सहायक उप निरीक्षक गणेश राय ने बताया योगेश पिता मानक चंद्र बाथरे निवासी खापरखेड़ा ने थाने में सूचना दी थी इसका बड़ा भाई नितिन बाथरे (32) खापरखेड़ा राइस मिल में काम करता है। पिछले दिनों से उसकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी। 5 सितंबर रात्रि करीब 11 बजे इसका बड़ा भाई नितिन अपनी मम्मी पापा के साथ बैठकर बात कर रहा था।
नितिन बोला मेरे पेट में दर्द हो रहा है। बाइक से दवाई लेने जा रहा हूं करीब 1 घंटे बाद भी वह घर वापस नहीं आया। आसपास तलाश की कोई पता नहीं चला। परिजनों ने बताया पिपरिया रेलवे स्टैंड पर उसकी मोटर साईकिल खड़ी है। मंगलवारा पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर त्वरित तलाश शुरू की।
सीसीटीवी फुटेज से मिले लापता युवक के सूत्र
सहायक उप निरीक्षक गणेश राय ने बताया कि बुधवार को परिजनों की सूचना दर्ज की। तत्काल जीआरपी थाने से संपर्क कर पता किया, तो बाइक रेलवे स्टेशन स्टैंड पर पार्क मिली वहीं सीसीटीवी फुटेज में नितिन गाड़ी पार्क करता दिखा।
जीआरपी पिपरिया ने बताया कि बागरातवा के पास रेलवे ट्रैक पर किसी अज्ञात व्यक्ति का एक्सीडेंट हुआ है। सूचना पर थाना बाबई से पता किया। बाबई पुलिस ने बागरा तवा रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति के एक्सीडेंट के दौरान मृत्यु की पुष्टि की। अज्ञात शव की शिनाख्त परिजनों ने गुमशुदा नितिन बाथरे के रूप में की है। नितिन के परिजनों को बाबई पहुंचाया गया। उसका अंतिम संस्कार परिजन करेंगे।