Pipariya News: स्वयं के देसी पिस्टल से गोली चलने पर घायल हुआ था राकेश
Pipariya News: Rakesh was injured after being shot with his own country-made pistol.
Pipariya News: स्टेशन रोड पुलिस ने बैनर्जी कॉलोनी में अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मारने की शिकायत के मामले में जांच की तो स्पष्ट हुआ कि गोली स्वयं फरियादी से उसकी अवैध देसी पिस्टल से चली थी। टीआई रमजू उइके ने बताया 22 सितंबर की रात राकेश पिता संतोष ठाकुर (29) निवासी बैनर्जी कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह रात में घर के सामने खड़ा था तब किसी अज्ञात ने उसे गोली मार दी।
पुलिस ने अपराध कायम किया था। घटना के संबंध में तकनीकी एवं गैर तकनीकी साधनों का उपयोग करते जांच की। ज्ञात हुआ कि फरियादी घायल राकेश ठाकुर स्वयं की अवैध देसी पिस्टल से गोली चलने पर घायल हो गया था। किसी अन्य व्यक्ति ने राकेश को गोली नहीं मारी।
यह स्वयं ने स्वीकार किया। पुलिस ने राकेश से घटना में प्रयुक्त देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया। इस दौरान एसआई नीरज पाल, एएसआई आरिफ खान, महेंद्र ओनकर, प्रधान आरक्षक कृष्णकुमार, देवेंद्र मांझी, साजिद अली, दिनेश प्रदीप सोनी, नरेश, प्रदीप यादव, धर्मेंद्र व राकेश कवड़े के सहयोग से घटना की सत्यता सामने आई। राकेश ठाकुर