Pipariya News : 20 सितंबर से पटवारी संघ भूख हड़ताल करेंगे शुरू, एसडीएम के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Pipariya News: Patwari union will start hunger strike from September 20, memorandum submitted to Tehsildar in the name of SDM

Pipariya News
source “social media”

Pipariya News : मांगों को लेकर लंबे समय से हड़ताल कर रहा पटवारी संघ 20 सितंबर से क्रमिक भूख हड़ताल शुरू करेगा। मंगलवार को पिपरिया एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार को क्रमिक भूख हड़ताल का ज्ञापन सौंप दिया है। मप्र पटवारी संघ भोपाल के आव्हान पर पटवारी संघ की पांच सूत्रीय मांगो के संबंध में चरणबध्य तरीके से हड़ताल की जा रही है।

इसी तारतम्य में क्रमिक भूख हड़ताल तहसील पिपरिया पटवारी संघ के तत्वाधान में 20सितंबर से शुरू होगी। पिपरिया पटवारी संघ अध्यक्ष मूरत शाह ने बताया हड़ताल पर रोजाना तीन पटवारी तहसील के प्रांगण में बैठेंगे। इसकी सूची भी प्रशासन को दी गई है।

हड़ताल से नागरिक परेशान

पटवारी वर्ग लंबे समय से चली आ रही हड़ताल के बाद अब कार्मिक भूख हड़ताल से राजस्व संबंधी काम प्रभावित हो रहे हैं। पिपरिया बनखेड़ी पचमढ़ी के नागरिकों किसानों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पटवारी आधारित कार्य नहीं होने से नागरिकों के महत्वपूर्ण काम रुके हुए हैं। पटवारी संघ ने संभावना जताई है जल्द ही शासन प्रशासन उनकी मांगों पर सहानभूति पूर्वक विचार करेगा ताकि उनकी हड़ताल समाप्त हो सके।

Related Articles

Back to top button