Pipariya News: निशुल्‍क कोचिग से विभिन्‍न सरकारी पदों पर चयनित हुए युवाओं का भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशन ने किया सम्‍मान

Pipariya News: Ex-Servicemen Association honored the youth who were selected on various government posts through free coaching.

Pipariya News

Pipariya News: निशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली संस्था, संकल्प फाउंडेशन के 5 विद्यार्थियों ने विभिन्न सरकारी पदों पर चयनित होकर नगर का गौरव बढ़ाया है। बुधवार को भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशन ने सफल युवाओं का सम्मान कर हौसला बढ़ाया।

विद्यार्थियों की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा स्रोत है। संकल्प क्लासेज में सम्मान व विदाई समारोह सफल स्टूडेंट्स ने अपनी सफलता के अनुभव शेयर कर साथी स्टूडेंट्स को जीवन में लक्ष्य हासिल करने प्रेरित किया। समारोह में भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशन के सदस्यों ने चयनित विद्यार्थियों का पुष्प गुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया ।

संकल्प फाउंडेशन के निरंजन वैष्णव ने बताया पिछले तीन वर्षों से भूतपूर्व सैनिक पिपरिया बनखेड़ी व आसपास के क्षेत्र के युवाओं के विकास के लिए कार्य कर रहे है। संकल्प फाउंडेशन युवाओं को निशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण व प्रतियोगी परीक्षाओं में कैसे सफल हो उसका प्रशिक्षण और कोचिंग दे रही है।

कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिक एसोसिएशन के अध्यक्ष जेपी तिवारी,उपाध्यक्ष आर पी पांडे सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी, समाजसेवी सुखदेव कलोटी व सहयोगी शिक्षक मनोज गौर उपस्थित रहे।कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने अपने संघर्ष की कहानी भी सुनाई कि किस प्रकार उन्होंने अपनी मेहनत व संघर्ष के से शासकीय नौकरी हासिल की है।

ये विद्यार्थी हुए सरकारी पडोंपर चयनि

प्रशांत रघुवंशी (बीएसएफ), हेमंत पटेल (आइटीबीपी), शुभम पठारिया (सीआरपीएफ), अवनीश कटिया (रेलवे) व आरती पुरबिया (सीआईएफ) का चयन सरकारी नौकरियों में हुआ है।

Related Articles

Back to top button