Pipariya News: पिपरिया बनखेड़ी में रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, जेब से मिली दो रेल यात्रा टिकट, जांच में जुटी पुलिस
Pipariya News: Dead body of a youth found near the railway track in Pipariya Bankhedi, two railway travel tickets found in his pocket, police engaged in investigation.

Pipariya News: शनिवार को पिपरिया बनखेड़ी के बीच कन्हवार रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। हादसे की सूचना बनखेड़ी पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुच जांच शुरू की गई। बनखेड़ी एसआई चंद्रकांत परते ने बताया कि युवक की उम्र 35 से 40 साल के बीच है और नीली शर्ट काला पेंट पहने हुए हैं। वहीं हादसे में युवक के पैर और सिर में गंभीर चोट लगी है।
पिपरिया से जबलपुर दिशा की ओर जाने वाली ट्रेन से युवक गिरने की संभावना पुलिस ने जताई है। बनखेड़ी टीआई सुधाकर बारस्कर का कहना है सुबह 9:30 बजे हादसे की सूचना मिली थी। फिलहाल युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस ने नागरिकों से अपेक्षा जताई है, युवक से संबंधित किसी के पास कोई जानकारी हो तो बनखेड़ी पुलिस से साझा करें ताकि युवक की पहचान हो सके।
जेब से मिली दो रेल यात्रा टिकट
पुलिस ने बताया रेल ट्रैक पर पड़े शव को उठाकर ट्रैक्टर से अस्पताल भेजा है। युवक की जेब से दो रेल यात्रा टिकट मिली है। एक करेली से पिपरिया और दूसरी कल शाम पिपरिया से करेली जाने की है। शुक्रवार शाम को युवक ट्रेन से गिरा है, जिसके चलते उसकी मौत हुई है।
- यह भी पढ़े: Narmadapuram News : बीजेपी के पूर्व विधायक गिरजाशंकर कांग्रेस करेंगे ज्वाइन, आज कमलनाथ व बड़े नेताओं से करेंगे मुलाकात
- यह भी पढ़े: Narmadapuram News : नर्मदापुरम में आबकारी ने जब्त की 110 लीटर शराब और 5500 किलो ग्राम महुआ, आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज