Pipariya Crime News : गिरोह बनाकर करते थे ट्रॉलियां, टैंकर, कल्टीवेटर की चोरी, आरोपी पुलिस ने पकड़े

Betul News : गिरोह बनाकर करते थे ट्रॉलियां, टैंकर, कल्टीवेटर की चोरी, आरोपी पुलिस ने पकड़े

Pipariya Crime News : पिपरिया| स्टेशन रोड पुलिस ने गिरोह बनाकर आसपास के थाना क्षेत्रों में ट्रॉलियां, टैंकर, कल्टीवेटर चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। स्टेशन रोड टीआई निकिता विलसन ने बताया कि 2 जुलाई को रहीस पिता राजाराम गूजर ने स्टेशन रोड पुलिस को बताया कि 1 जुलाई की रात उनके खलिहान में खड़ी नीली ट्रॉली अज्ञात चोर ले गए। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की।

सूत्रों के अनुसार चोरी गई ट्राली थाना बाड़ी के ग्राम गेहलपुर में कुछ व्यक्तियों द्वारा बेचने की बात चल रही है। एसडीओपी अजय वाघमरे के निर्देशन में पुलिस टीम गठित कर थाना बाड़ी अंतर्गत गेहलपुर से चोरी गई ट्रॉली बरामद की गई। जिस ट्रैक्टर से खींचकर ट्रॉली बाड़ी ले गए थे उस ट्रैक्टर को भी पुलिस ने बरामद किया। पुलिस ने आरोपी रुद्रप्रताप राणा उर्फ बलवंत पिता शंकरप्रतापसिंह राजपूत सोहागपुर, विक्रम पिता सूरजसिंह कतिया सोहागपुर व एक नाबालिग अपचारी बालक को गिरफ्तार किया है।

टीआई विलसन ने बताया आरोपियों में पिपरिया के अतिरिक्त अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना बाड़ी, थाना बरेली, थाना माखननगर, सोहागपुर,पिपरिया से ट्रॉलियां, पानी का टैंकर, कल्टीवेटर चोरी करना स्वीकार किया। संबंधित थानों में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।चोरी हुई ट्रॉली, पानी का टैंकर, कल्टीवेटर बरामद किए हैं। पिपरिया। बरामद सामग्री के साथ पुलिस।

Back to top button