Pipariya Crime News : पिपरिया ओवर ब्रिज पर गेहूं से लोड ट्रक को लुटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Pipariya Crime News: Police arrested two accused who robbed a truck loaded with wheat on Pipariya Over Bridge.

source “social media”

Pipariya Crime News : मऊगंज जिले के लौर ओवरब्रिज में हुई लूट का पुलिस ने चंद घंटों में खुलासा कर दिया है। एसपी वीरेन्द्र जैन का कहना है कि पिपरिया से गेहूं लोड कर एक ट्रक बनारस जा रहा था। रास्ते में चलते ट्रक को बदमाशों ने बाइक लगाकर रोंक लिया। इसके बाद चालक से 5 हजार रुपए छींन लिए। फिर पीछे-पीछे आ रहे दूसरे ट्रक में लूटपाट की कोशिश की। पर कामयाब नहीं हुए। क्योंकि चालक के पास से रकम नहीं मिली।

ऐसे में दोबारा पहले ट्रक में चढ़कर चालक को सीट से उठाकर ड्राइव करने लगे। डरकर चालक व खलासी चलते ट्रक से कूदकर जान बनाई। तुरंत दोनों लौर थाने पहुंचे। वहां पुलिस को पूरी जानकारी दी। हरकत में आई लौर पुलिस ने मऊगंज, नईगढ़ी आदि थानों को अवगत कराया। अंतत: पुलिस अफसरों की सक्रियता से 6 घंटे के भीतर दोनों लुटरों को पकड़ लिया गया है।

ये है मामला

लौर थाना प्रभारी निरीक्षक केपी त्रिपाठी ने बताया कि 5 अक्टूबर की रात फरियादी खलासी रामदरश विश्वकर्मा पुत्र रामखेलावन निवासी घुमा थाना गढ़ और चालक प्रकाश सिंह पुत्र भुवनेश्वर निवासी क्योंटी थाना गढ़ आकर रिपोर्ट दर्ज कराया। कहा कि पिपरिया से गेहूं ले कर बनारस जा रहा था। तभी लौर ओवरब्रिज के नीचे 2 बदमाश बाइक लेकर आए। जिन्होंने ट्रक के सामने बाइक लगाकर रोंक लिया।

दोनों बदमाश टूट पड़े

कहा कि दोनों बदमाश पैसे मांगने लगे। वे ट्रक क्रमांक यूपी 63 टी 9122 के चालक प्रकाश सिंह के पर्स से 5000 रुपए, आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस ले लिया। फिर दूसरे ट्रक क्रमांक एमपी 53 एचए 1889 के चालक से रुपए मांगे। पर चालक ने एक रुपए नहीं दिए। तब दोबारा चालक प्रकाश सिंह के पास आए। उसको स्टेयरिंग से उठा दिए। फिर बगल की सीट में बैठकर ट्रक लेकर भागने लगे।

चलते ट्रक से कूदकर बचाई जान

पूछताछ में खलासी ने बताया कि चलते ट्रक से कूदकर जान बचाई है। लौर पुलिस ने अपराध क्रमांक 364/23 और 365/23 कायम कर लूट के आरोपियों की तलाश शुरू की। घेराबंदी कर कुछ ही घंटों के भीतर ताहिर अली मुसलमान पुत्र ताज मोहम्मद 26 वर्ष निवासी सरखेलपुर थाना कंधई जिला प्रतापगढ़ (उप्र) और शुभम शुक्ला पुत्र ओमप्रकाश 23 वर्ष निवासी माडो थाना नईगढ़ी को पकड़ लिया है।

ये सामान जब्त

  • ट्रक एमपी 53 एचए 1889 कीमती 20,00,000 रुपए।
  • 250 क्विंटल गेहूं कीमती 7,50,000 रुपए।- 3 हजार नगदी रुपए।
  • आधार कार्ड
  • पेनकार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • घटना में प्रयुक्त बाइक क्रमांक एमपी 17 एमआर 5762।
  • आरोपी की टाटा कंपनी की कार
  • लेपटॉप, सीपीयू, मॉनिटर
  • कुल कीमती 39 लाख रुपए।

Related Articles

Back to top button