Pipariya Accident News: सिद्धबाबा मढिया के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, गंभीर रूप से घायलोंं को अस्‍पताल में किया गया भर्ती

Pipariya Accident News: Car went out of control and fell into a ditch near Sidhbaba Madhiya, seriously injured were admitted to the hospital.

source “social media”

Pipariya Accident News: पिपरिया पचमढी मार्ग पर झिरिया के पास सिद्धबाबा मढिया के आगे कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर 100 डायल तत्काल पहुंची। स्टेशन रोड थाने के अंतर्गत झिरिया ग्राम के आगे सिद्धबाबा मढिया के पास कार क्रमांक एमपी 04 टी बी 2634 अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी 100 डायल के चालक संजय पटेल ,नगर सैनिक रामेश्वर मिश्रा व स्थानीय लोगो की मदद से कार में सवार को कार से निकाल शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया जिसमें चालक नीरज पिता ब्रजमोहन बाथम को हाथ,पैर व जबडे में चोट आई जो गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हे स्थानीय चिकित्सकों द्वारा इलाज दिया गया। पुलिस द्वारा अपराध कायम कर विवेचना में लिया।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button