Pipariya Accident News: बाइक सवार को ट्रक ने मारी टक्कर, आई गंभीर चोट
Pipariya Accident News: Bike rider hit by truck, seriously injured

Pipariya Accident News: पिपरिया बनखेड़ी मार्ग पर बांसखेड़ा पुल के पास बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में बाइक सवार को गंभीर चोट आई। बांसखेड़ा पुल के पास पिपरिया की ओर बरेठा दादा के सामने पिपरिया से जा रहे बनखेड़ी निवासी गोविंद प्रजापति (32) को ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर टक्कर मारी। जिससे वह घायल हो गया। जिसे प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल शासकीय चिकित्सालय पिपरिया भेजा। जहां से प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल नर्मदापुरम रेफर किया।