Patwari Pariksha Ghotala: पटवारी परीक्षा घोटाले के विरोध में सैकड़ों बेरोजगार आज निकालेंगे रैली
Patwari Pariksha Ghotala: Hundreds of unemployed will take out a rally today to protest against the Patwari exam scam

Patwari Pariksha Ghotala:बैतूल। पटवारी परीक्षा घोटाले के विरोध में आज शुक्रवार 14 जुलाई को जिले के सैकड़ों बेरोजगार छात्र-छात्राएं एवं कोचिंग संघ रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। सुबह 11 बजे जिले के सैकड़ों बेरोजगार जेएच कॉलेज के पास एकत्रित होंगे यहां से रैली की शक्ल में बेरोजगार युवा कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पटवारी परीक्षा घोटाले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करेंगे।
संघ के श्री अग्रवाल ने बताया कि मध्यप्रदेश में पटवारी परीक्षा में टॉप टेन में आने वाले अभ्यर्थियों में 7 टॉपर वे है जो ग्वालियर के एक निजी कॉलेज में परीक्षा के दौरान हिस्सा लिया था। जिस कॉलेज से अभ्यार्थियों ने अंक हासिल कर परीक्षा में टॉपर रहे हैं। इस कालेज में गड़बड़ी हुई थी इसीलिए एक परीक्षा सेंटर के सात परीक्षार्थी टॉपर हुए हैं।
पटवारी परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं का कहना है कि 7 में से 5 उम्मीदवारों ने हिंदी में हस्ताक्षर किए हैं और केवल अपना नाम लिखा है, ऐसा क्यों। दूसरा महत्वपूर्ण सवाल यह है कि, पेपर में जो प्रश्न गलत थे, जिन्हें विलोपित कर दिया गया, इन उम्मीदवारों ने उन प्रश्नों के उत्तर भी सही दिए हैं, वहीं कर्मचारी चयन मंडल भोपाल ने 30 जून को रिजल्ट घोषित किया परंतु मेरिट लिस्ट 10 जुलाई को जारी की गई, यह संदेह के घेरे में है।