Patharchatta Plant Benefits: किडनी की पथरी को दूर करता हैं यह पौधा, घर में जरूर लगाएं और जानें इसके फायदे

Patharchatta Plant Benefits, patharchatta plant benefits for skin, patharchatta plant in english, medicinal uses of patharchatta, patharchatta plant benefits for liver, patharchatta leaves, can we eat patharchatta leaves daily, patharchatta syrup uses in hindi, patharchatta plant benefits in punjabi

Patharchatta Plant Benefits

Patharchatta Plant Benefits : हमारे किचन गार्डन में ऐसे कई पौधे हैं जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। जैसे-तुलसी, एलोवेरा, पुदीना आदि शामिल हैं। इन पौधों के पत्तों को कई बार डॉक्टर भी सेवन करने की सलाह देते हैं। इसमें कुछ सब्जियों के पौधे होते हैं तो कुछ आर्टिफिशियल पौधे जो घर की सुंदरता बढ़ाने में मदद करते हैं। वहीं कई लोग घर में कुछ बीमारियों को दूर करने वाले पौधे लगाना पसंद करते हैं। इन्हीं में से आज हम एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जिस घर में लगाकर उसका अगर सेवन किया जाए तो किडनी स्टोन की समस्या तेजी से दूर होती है।

जी हां इस पौधे में औषधीय गुण पाए जाते हैं। इस पौधे को पत्थरचट्टा प्लांट के नाम से जाना जाता है। यह किडनी स्टोन की समस्या को दूर करने के लिए सबसे ज्यादा कारगर साबित होता है। अगर आपके घर में कोई किडनी स्टोन की वजह से परेशान है और आप इसके लिए कई तरह के उपाय और दावों का सेवन कर चुके हैं, लेकिन आपको फायदा देखने को नहीं मिल रहा है तो आप पत्थरचट्टा प्लांट को अपने घर में लगाकर रोजाना इसका सेवन कर सकते हैं। चलिए जानते हैं इस पौधे को कैसे उगाया जा सकता है और क्या इसके फायदे?

ऐसे लगाएं पत्थरचट्टा का पौधा(Patharchatta Plant Benefits)

source “social media”

आपको बाजार में पत्थरचट्टा के बीज मिल जाएंगे आप उसके खरीद कर अपने घर के गमले में लगा सकते हैं या फिर किसी के वहां अगर ये पौधा लगा हुआ है तो आप उससे थोड़ा सा जड़ वाला पार्ट लेकर आ जाएं और उसे अपने गमले में लगा दें ये पौधा जल्दी ग्रो करने लगता है। उसके बाद आप उसका सेवन रोज सुबह कर सकते हैं। इससे आपकी पथरी की समस्या दूर होगी।

पौधा लगाने के बाद इन बातों का रखे ध्‍यान(Patharchatta Plant Benefits)

source “social media”

पौधा लगाने के बाद नियमित समय पर खाद, पानी और कीटनाशक स्प्रे का छिड़काव करते रहें। जब तक पत्थरचट्टा (पथरचटा) का पौधा 2-3 इंच बड़ा नहीं होता है तब तक तेज धूप में दूर रखें। लगभग एक महीने के बाद पौधे के पत्ते इस्तेमाल करने लायक हो जाते हैं।

पत्थरचट्टा के फायदे(Patharchatta Plant Benefits)

source “social media”

पत्थरचट्टा में भरपूर औषधीय गुण पाए जाते हैं। इसमें एंटीइंफ्लेमेटरी गुण भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो शरीर के दर्द को दूर करने के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। ये पेट की पथरी भी जल्द दूर करता है। इसमें ड्यूरेटिक गुण मौजूद होते हैं जो शरीर के टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद करते हैं। ये आंतों के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में अच्छे परिणाम के लिए इसके 2 पत्तों का खाली पेट सेवन करना चाहिए। आप सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ इन पत्तों को चबाकर खा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button