Okaya Award: ओकाया ईवी ने मुम्बई में अमरदीप को किया सम्मानित
Okaya Award: Okaya EV honored Amardeep in Mumbai
Okaya Award: (मुंबई)। देश की जानी मानी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता ओकाया ने 20 जुलाई को मुंबई में सभी वेस्ट जोन के डीलरों की मीटिंग का आयोजन किया।
जिसमें कंपनी ने डीलरों से जुड़ी हुई समस्याओं पर चर्चा की एवं आने वाले नए मॉडलों की जानकारी दी। इसके साथ ही अलग-अलग मापदंडों पर आए हुए डीलरों को भी शील्ड देकर सम्मानित किया।
इसी तारतम्य में दीप ऑटोमोबाइल के तरफ से पहुंचे अमरदीप खेरे को भी अवार्ड देकर ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल के एमडी अनिल गुप्ता एवं अंशुल गुप्ता ने सम्मानित किया।