Okaya Award: ओकाया ईवी ने मुम्बई में अमरदीप को किया सम्मानित

Okaya Award: Okaya EV honored Amardeep in Mumbai

Okaya Award: ओकाया ईवी ने मुम्बई में अमरदीप को किया सम्मानित

Okaya Award: (मुंबई)। देश की जानी मानी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता ओकाया ने 20 जुलाई को मुंबई में सभी वेस्ट जोन के डीलरों की मीटिंग का आयोजन किया।

जिसमें कंपनी ने डीलरों से जुड़ी हुई समस्याओं पर चर्चा की एवं आने वाले नए मॉडलों की जानकारी दी। इसके साथ ही अलग-अलग मापदंडों पर आए हुए डीलरों को भी शील्ड देकर सम्मानित किया।

इसी तारतम्य में दीप ऑटोमोबाइल के तरफ से पहुंचे अमरदीप खेरे को भी अवार्ड देकर ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल के एमडी अनिल गुप्ता एवं अंशुल गुप्ता ने सम्मानित किया।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button