Narsinghpur Accident News: नरसिंह पुर में दर्दनाक हादसा, बस पलटने से 5 साल की बच्ची और दो की मौत, 2 दर्जन लोग घायल

Narsinghpur Accident News: Tragic accident in Narsinghpur, 5 year old girl and two others dead as bus overturns, 2 dozen people injured

Narsinghpur Accident News

Narsinghpur Accident News: नरसिंहपुर जिले में आरटीओ ऑफिस के पास नेशनल हाईवे पर यात्रियों से भरी एक बस पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 22 यात्री घायल हो गए है, घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। जहां उनका इलाज जारी है। स्थानीय लोगों के बताए अनुसार, यात्रियों से भरी यह बस नरसिंहपुर से गाडरवारा की ओर जा रही थी। तभी खैरी नाका के पास बाइक को बचाने के चक्कर में हादसा हो गया।

बस (एमपी 49 पी 0431) से यह हादसा हुआ है। जिला अस्पताल में दो यात्रियों की मौत की पुष्टि डॉक्टरों ने की है। जिनकी जानकारी पता करने में प्रशासन जुटा हुआ है। हादसे में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें 22 महिला-पुरूष यात्री को जिला अस्पताल लाया गया है।

बच्ची की आंख गंभीर घायल

एएसपी नागेंद्र पटेरिया ने बताया कि हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है, हमने मृतकों की जानकारी मंगवाई है। हादसे में एक युवक पुष्पेंद्र (25) सहित 8 साल के देवांश की मौत हुई है। वहीं एक 4-5 साल की बच्ची की आंख में गंभीर चोट आई है। बाकी 19 घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।

यह यात्री हुए हैं घायल

बस हाजसे में रितिका पिता गोपाल (3), चांदनी पति गोपाल कुशवाहा (27) उमरधा बनखेड़ी, रोशनलाल पिता मूलचंद कोरी (7) कल्याणपुर, नरबदीबाई पति रोशनलाल कोरी (65) कल्याणपुर, पार्वती पति लल्लू प्रजापति (60) कठौतिया, लक्ष्मी पति लखन प्रजापति (40) खिरवा जबलपुर, ममताबाई पति वीरेंद्र यादव (30), खैरुआ तेंदूखेड़ा, वीरेंद्र पिता शिब्बू जाटव (35) खैरुआ तेंदूखेड़ा, पूरनलाल पिता भजनलाल (42) डुडवारा मुंगवानी, हरिकिशन पिता दमन सेन (70) लिघारी मुंगवानी, अनीता पति मुल्लू नौरिया (35) बारहबड़ा, मनोबाई पति छुट्टन बसोर (40) पनारी, सीमाबाई पति मुकेेंद्र ठाकुर (38) आमगांवबड़, प्रशांत पिता महेश साहू (18) श्रीनगर गोटेगांव, हल्के पिता उदयराम लोधी (45) करेली बस्ती, सरस्वती पति पन्नालाल गौंड़ (40) कुटरी, मुन्नीबाई पति सरदार धानक (50) खमरिया जरजोला, शहीद खान (29) बरांझ खमरिया, शरीफ खान पिता शहीद खान (1), शाहजहां पति शहीद खान (21) बरांझ खमरिया, राकी पित रमेशलाल नागवंशी (23) कटनी माधवनगर, गीता पिता सुखराम ठाकुर (40) रीछा हैं।

Ruvez Pathan

मो. रुवेज़ पठान मेरी लेखनी ही मेरी पहचान है पत्रकारिता मतलब वो सच, जो लोग बोलने मैं भी डरते हो और आप छाप दें,,,समाज को सच बताएं 2010 मैं राज एक्सप्रेस से मीडिया जगत मैं शुरुआत की, इसके बात हिंदुस्तान टाइम्स, पत्रिका, नवदुनिया, दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, न्यूज आब्जर्वर, प्रदेश वांट समूहों मैं सैवाइए देते हुए हाल फिलहाल नर्मदापुरम हरी भूमी अखबार मैं सैवाए दे रहा हूं,,,,

Related Articles

Back to top button