Narmadapurm News : सरपंच पति की दादागिरी, आधी रात में खोला पंचायत का ताला, सचिव से की मारपीट
Narmadapurm News: Sarpanch's husband's bullying, Panchayat's lock opened in the middle of the night, fight with the secretary
Narmadapurm News : नर्मदापुरम। जिले के सोहागपुर की ग्राम पंचायत बूरना गर्जर के सरपंच पति की दादागिरी का मामला सामने आया है। सरपंच पति ने एक तो आधी रात में पंचायत कार्यालय का ताला खोला और तो और इसकी पूछताछ कर रहे सचिव पर प्रिंटर की रॉड से हमला कर दिया। मामला अब थाने जा पहुंचा है। सचिव की शिकायत पर पुलिस ने सरपंच पति के खिलाफ केस दर्ज किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत बूरना गुर्जर में सरपंच पति हरिओम पटेल पंचायत में अपनी दादागिरी चलाते है। सचिव साहबसिंह पटेल का आरोप है कि सरपंच पति हरिओम पटेल रविवार की रात में पंचायत का ताला खोलकर घुसे थे। पंचायत कार्यालय खुले होने की जानकारी सचिव को लगी थी।
सचिव ने अगले दिन सरपंच पति से से सचिव ने रात में पंचायत खोलकर अंदर घुसने का पूछा तो सरपंच पति ने साफ़ इंकार कर दिया। फिर सचिव ने पंचायत कार्यालय की चाबी मांगी थी, तो चाबी मांगी तो विवाद इतना बढ़ गया। सरपंच पति ने प्रिंटर की रॉड से सचिव पर हमला कर दिया। सचिव ने घटना के एक दिन बाद मंगलवार की शाम को सोहागपुर थाने पहुंचकर शिकायत की। आरोपी सरपंच पति के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने, मारपीट, जान से मारने की धमकी का केस दर्ज कराया।