Narmadapuram Weathar News: नर्मदापुरम में फिर बदला मौसम तेेज हवाओं और गरज के साथ झमाझम हुई बारिश

Narmadapuram Weather News: Weather changed again in Narmadapuram, heavy rain with strong winds and thunder.

Narmadapuram Weathar News: नर्मदापुरम शहर में गुरुवार को अचानक मौसम में बदलाव हुआ। तेज हवा, बादलों की गर्जना व बिजली की चमक के साथ झमाझम बारिश शुरू हुई। करीब 11.15 बजे से शहर में तेज बारिश शुरू हुई।

करीब पांच दिनों से बारिश का ब्रेक लगा हुआ था, जो गुरुवार को खत्म हुआ। सुबह से साफ मौसम रहा व धूप निकली रही। 11 बजे अचानक काले बादल छाएं। 11.15 बजे से हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। बादलों की गड़गड़ाहट हो रही व बिजली चमक रही है। वहीं जिले के पिपरिया, सोहागपुर में मौसम खुला व धूप निकली हुई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक जिले में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है।

Related Articles

Back to top button