Narmadapuram Weather News: नर्मदापुरम के इटारसी में हुई 1 घंटे झमाझम तेज बारिश में डूबी सड़के, बारिश का अलर्ट किया जारी
Narmadapuram Weather News: Roads submerged in heavy rain for 1 hour in Itarsi, Narmadapuram, rain alert issued
Narmadapuram Weather News: नर्मदापुरम के इटारसी में आज शनिवार को झमाझम तेज बारिश हुई। करीब एक से डेढ़ घंटे की बारिश में ही नगरपालिका की व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। बारिश से शहर के लाइन एरिए की सड़कें लबालब हो गई। नालियां चौक होने से 5 वीं लाइन में करीब एक से दो फीट पानी सड़क पर भरा गया। करीब एक घंटे में 1 इंच से ज्यादा पानी गिरा।
इधर नर्मदापुरम शहर में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। कुछ-कुछ देर में कभी तेज धूप तो कभी बूंदाबांदी तो कभी तेज बारिश होने की स्थिति बनी हुई है। दोपहर 3 बजे से तेज बारिश हो रही है। जिले के पचमढ़ी, पिपरिया क्षेत्र में भी रुक-रुककर बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटे में करीब 1 इंच नर्मदापुरम व इटारसी 2 इंच बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।