Narmadapuram Weathar News: 14 घंण्‍टे में 23 फिट बड़ा नर्मदा का जल स्‍तर, स्टेट हाइवे 12 घंटे से बंद, गांवों का संपर्क टूटा

Narmadapuram Weather News: Narmada water level increased by 23 feet in 14 hours, State Highway closed for 12 hours, villages lost contact

 

Narmadapuram Weathar News

Narmadapuram Weathar News: बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव और ट्रफ लाइन के प्रभाव के कारण नर्मदापुरम, बैतूल में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश की हो रही है। शहर में करीब 5 इंच और पचमढ़ी में10 इंच बारिश हो चुकी है। जिलेभर में जोरदार बारिश से नदी-नाले उफान पर आ गए है। गंजाल नदी का पानी पुल से ऊपर बहनेे से नर्मदापुरम-हरदा खंडवा स्टेट हाइवे बंद है। 12 घंटे से हाइवे पर वाहनों के पहिए थमे हुए है। तवा डैम में भी तेजी से पानी बढ़ रहा है। जिस कारण डैम के सभी 13 गेट 20-20 फीट खोल सुबह 8 बजे तक करीब 4 लाख 8 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। सुबह 8 बजे गेटों की ऊंचाई 10 फीट कर दी गई। जिससे नर्मदा नदी उफान पर आ गई है।

सेठानी घाट पर नर्मदा नदी का जलस्तर 14 घंटे में करीब 23 फीट पानी बढ़ गया है। शनिवार सुबह 7 बजे 960 फीट पहुंच गया। जो अलार्म लेवल से 4 फीट और खतरे के निशान से 7 फीट नीचे नर्मदा नदी बह रही है। लेकिन लगातार नर्मदा नदी के जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। बारिश जारी रहती है तो बाढ़ की स्थिति बन सकती है। जिससे निपटने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस व स्थानीय प्रशास पहले से अलर्ट हो गया। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने शनिवार 16 सितंबर को स्कूलों का अवकाश घोषित किया।

Narmadapuram Weathar News

शुक्रवार को कलेक्टर सिंह एवं एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने सिटी मजिस्ट्रेट, नगरपालिका अधिकारियों के साथ नर्मदापुरम नगर के सेठानी घाट एवं अन्य ग्वालटोली , संजय नगर आदि निचले इलाकों का निरीक्षण किया। एसपीएम स्थित राहत पुनर्वास केंद्र का देखा। नगर पालिका को निर्देश दिए कि चिन्हित राहत पुनर्वास केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं रहें। आवश्यकता पड़ने पर निचले इलाकों से लोगों को इन केंद्रों में शिफ्ट किया जाए। निचले इलाकों के रहवासियों को सतर्क करने के लिए मुनादी भी की जाए। होमगार्ड एवं एसडीआरएफ का बल भी मुस्तैद रहें। उन्होंने सेठानी घाट स्थित कंट्रोल रूम एवं कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम का प्रभावी क्रियान्वन करने के भी निर्देश दिए।

अधिकारी-कर्मचारी मुख्यालय ने छोड़े

Narmadapuram Weathar News

कलेक्टर ने प्रमुख सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी अलर्ट रहने को कहा। कोई भी अधिकारी-कर्मचारी मुख्यालय से बाहर न जाए। आपदा प्रबंधन से संबंधित सौंप गए दायित्वों पूरी तत्परता से क्रियान्वन करें। मां नर्मदा तट के ग्रामों में तटों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की मुनादी कराएं। यह निर्देश कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने राजस्व ,नगरपालिका, जनपद ,होमगार्ड एवं अन्य आपदा प्रबंधन से संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

स्टेट हाइवे 12 घंटे से बंद, गांवों का संपर्क टूटा

भारी बारिश के चलते नर्मदापुरम जिले में गंजाल नदी उफान पर आ गई है। छिदगांव के पास पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। इससे नर्मदापुरम-खंडवा स्टेट हाइवे बंद हो गया है। शुक्रवार शाम 7 बजे से स्टेट हाइवे बाढ़ के कारण बंद है। नर्मदा में उफान आने से माखननगर क्षेत्र में गोरा और चांदला के बीच तिलबहरी नाले पर बनी पुलिया में नर्मदा का पानी रिर्टन हो गया है। जिससे पुल पर करीब 2,4 फीट पानी हो गया। गोरा, शक्तपुर, शुक्करबाडा जाने का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। माखननगर नसीराबाद राेड भी बंद हो गया है।

इमरजेंसी में कंट्रोल रूम दे सकते है सूचना

कलेक्ट्रेट कार्यालय नर्मदापुरम में बाढ़ कंट्रोल रूम सुचारू रूप से संचालित हैं। जिसका दूरभाष क्रमांक 07574251292 हैं। कंट्रोल रूम 24 घंटे सक्रिय है, जिसके लिए तीन शिफ्ट में अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई हैं। बाढ़, बारिश जैसे हालत बनने पर सूचना दे सकते है।

Related Articles

Back to top button